रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

डांस दीवाने के मंच से बॉलीवुड मे एंट्री करने वाले शहर व प्रदेश के सबसे छोटे कलाकार, जिन्हे पूरा रामनगर लिटिल चैम्प के नाम से जानता है और पूरा बॉलीवुड शायरी बॉय के नाम से, अब जल्द बड़े पर्दे पर दिखने वाले है, आज हमारी हुई ख़ास बातचीत पर उनके पिता भुवन सिंह डंगवाल सभासद नगरपालिका ने बताया सोमांश पिछले एक साल से मुंबई रह रहा है, डांस दीवाने कार्यक्रम के बाद सोमांश ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, वो पिछले एक साल से कई सारे ऐड, शार्ट मूवी, व एल्बम मे काम कर चूका है।
उन्होंने बताया सोमांश आजकल सोनी टी वी मे चल रहे नये सीरयल यशोमती के नंदलाला के शूट पर व्यस्त है,और जल्द ही सोमांश एक फ़िल्म मे भी दिखाई देगा,जो की शहर के साँथ साँथ प्रदेश के लिए भी एक गौरव का पल होगा। साँथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है उत्तराखंड के सबसे जूनियर कलाकार सोमांश को उत्तराखंड का गौरव बनाया जाए।
