लोक कल्याण समिति पम्पापुरी द्वारा की गयी आम जन सभा।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर – काफी लम्बे समय के बाद, लोक कल्याण समिति पम्पापुरी द्वारा आम सभा का आयोजन किया, बैठक की अध्यक्षता श्री गणेश रावत जी द्वारा की गयी, बैठक मे पुरे वर्ष भर मे हुवे कार्यक्रमो का विवरण, कार्य व जनता द्वारा दिए गए सहयोग पर विचार विमर्श किया गया,सभा को शुरू करते हुवे सर्वप्रथम सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा समिति के समक्ष मंदिर हेतु टिन शेड व मंदिर मे रामदरबार सामान लाने के लिए प्रस्ताव रखा गया,जिस पर सभी समिति सदस्यों की सहमति बनी,साँथ ही पम्पापुरी मे रह रहे उत्तरी क्षेत्र मे लगातार बनी हुई पानी की समस्या का निदान एस डी एम व उच्च अधिकारियो द्वारा करवाए जाने पर बात रखी गयी।
पी डब्लू डी पर स्तिथ नाले पर रेलिंग लगाने की बात पर जल्द कार्य करने की बात कही,मंदिर समीप स्तिथ कार पार्किंग पर होने वाले विवाद पर आगामी कुछ नियम पालन हेतु सभासद द्वारा क्षेत्र वासियो के समक्ष बताया गया यह पार्किंग सार्वजनिक है, पहले आओ पहले पाओ की स्तिथि पर तय है, किसी भी विवाद के जबरदस्ती उत्पात या आपत्ति करने पर वैधानिक कानूनी कार्यवाही करने की बात कही,ततपश्चात समिति कोषाध्यक्ष श्री विनोद पाण्डेय जी द्वारा समीति का सालाना खर्च व जमा राशि का ब्यौरा दिया गया,बैठक मे उपस्तिथ शंकर दत्त बोड़ाई व कुबेर सिंह अधिकारी द्वारा क्षेत्र की कई समस्याओं और कार्यो के बारे मे बताया गया।
बैठक मे मंदिर मे राम दरबार लाने व भूमिया मंदिर के अन्य विषयों पर चर्चाए की गयी,सभा मे श्रीमती राजमती देवी, देवकी पवार, सावित्री देवी, कमला रावत द्वारा पम्पापुरी स्तिथ दुर्गा मंदिर का प्रांगण बनाने की बात रख जल्द ही सभी से सहयोग लेने का प्रस्ताव पास किया गया, सभा मे लोक कल्याण समिति अध्यक्ष गणेश रावत, उपाध्यक्ष कमला रावत, सचिव शंकर दत्त बोड़ाई,
कोषाध्यक्ष विनोद पाण्डेय, सभासद भुवन सिंह डंगवाल, समिति सदस्य कुबेर अधिकारी, धीरज उपाध्याय, पूरन जोशी, भुवन चंद्र जोशी, प्रेमा अरोड़ा, विभा श्रीवास्तव, उर्मिला जोशी, रितु मवाड़ी, लक्ष्मी देवी लगभग 87 लोगो द्वारा अपनी उपस्तिथि दी।









