भूस्खलन से ग्राम में अफरा-तफरी, कई परिवारों ने छोड़े घर; कृषि भूमि तबाह, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे लोग।

भूस्खलन से ग्राम में अफरा-तफरी, कई परिवारों ने छोड़े घर; कृषि भूमि तबाह, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे लोग।
ख़बर शेयर करें -

भूस्खलन से ग्राम में अफरा-तफरी, कई परिवारों ने छोड़े घर; कृषि भूमि तबाह, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे लोग।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

मज्जू लग्गा बेमरु, ग्राम मज्जू लग्गा बेमरु के गांव में होने वाले भूस्खलन ने ग्रामीणों की जिंदगी में अफरा-तफरी मचा दी है। गहरे बारिश के कारण करीब 12 से अधिक परिवारों ने अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का निर्णय लिया। बारिश के पानी में डूबी करीब 200 नालियों की कृषि भूमि का होना नाकाफी नुकसान पैदा किया है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल का आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत जुआरियों पर नकेल नैनीताल पुलिस को आज मिली बड़ी सफलता, 03 जुए के अड्डों में छापेमारी, कुल 23 जुआरी आए गिरफ्त में।

 

 

बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है, क्योंकि गदेरे पर बने वैकल्पिक पुलिया के बह जाने से उनका स्कूल आवागमन बंद हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नकली शराब का कारोबार कर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने वालों पर चला एसएसपी मीणा का हंटर* *नकली शराब के खेल का SSP NAINITAL की SOG/कोतवाली पुलिस टीम ने किया भंडाफोड़,* *सरकारी अनुज्ञापी भी निकले खेल में शामिल, होंडा सिटी कार से 19 पेटी नकली शराब के साथ 02 तस्कर आए पुलिस गिरफ्त में*

 

 

स्थानीय प्राधिकृत अधिकारियों की नेतृत्व में, ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए त्वरित कदम उठाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *