असंविधानिक तरीके से बसन्तोत्सव 2023 आयोजित कराये जाने पर रोक लगाने के संबंध में उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति बैठपड़ाव के आजीवन सदस्यों द्वारा एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी रामनगर गौरव चटवाल को दिया है। जिसमे समिति के सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहाँ कि पिछले 3वर्षों से समिति का नवीनीकरण नही हुआ है, और समिति में वाद विवाद चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहाँ की समिति के पूर्व पदाधिकारी गलत तरीके से अपना कब्जा जमाए बैठे है। और अवैध रूप से सारे कार्यों को अंजाम दे रहे है, उन्होने कहां कि हमने इसका विरोध किया है।

यह भी पढ़ें 👉  तायक्वोंडो एथलीट मानसी ने 12वीं में विज्ञान संकाय से हासिल किए 80% अंक।

 

 

 

कि जब तक समिति के रेजिस्ट्रेशन का रिन्यूअल नही होता है तब तक समिति अस्तित्व में नही है।समिति के आजीवन सदस्य जगदीश तिवारी ने कहा की अब ये लोग समिति के बैनर तले बसंतोत्सव का आयोजन करने जा रहे है। जो गैरकानूनी है,जिसकी शिकायत रेजिस्टार कार्यालय हल्द्वानी में भी की गई है, उनके द्वारा भी इनको विभिन्न बिंदुओं पर 15दिनों में जवाब देने को कहां गया है,आजीवन सदस्य जगदीश तिवारी ने कहां कि जब तक समिति का विवाद का समाधान नही होता तब तक ये कोई भी कार्य समिति के बैनर तले नही कर सकते,जगदीश तिवारी ने कहां की हमारे द्वारा इनको सुझाव भी दिया गया कि आप लोग समस्त समाज के लोगो को विस्वास में लेकर के,जो भी आयोजन करना है। उनके सहयोग से करें, लेकिन जब तक समाधान नही होता तब तक आप लोग समिति के बैनर तले कोई कार्यक्रम का आयोजन नही कर सकते,उन्होंने आरोप लगाया कि ये पदाधिकारी अड़े हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  पाटकोट में महिलाओं का धरना 24वें दिन भी जारी, पूर्व विधायक रंजीत रावत ने दिया समर्थन।

 

 

 

कि हम समिति के नाम से ही कार्यक्रम का आयोजन करेंगे जो गैर कानूनी है, इसी को लेकर आज हम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए है कि इस आयोजन को रुकवाकर इसका समाधान करें।वही मामले में उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल ने इसको समिति की आपसी विवाद कहकर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *