डंपर से खनिज तस्करी का प्रयास विफल, वन विभाग की कार्रवाई में दो वाहन जब्त।

ख़बर शेयर करें -

डंपर से खनिज तस्करी का प्रयास विफल, वन विभाग की कार्रवाई में दो वाहन जब्त।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक


बन्नाखेड़ा, 03 मई 2025

श्रीमान प्रभागीय वन अधिकारी, तराई पश्चिमी वन प्रभाग के निर्देशन में एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी तथा वन क्षेत्राधिकारी, वन सुरक्षा बल के नेतृत्व में आज वन विभाग की टीम ने खनिज तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया।

गश्त के दौरान दोपहर लगभग 1 बजे सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र से बिना किसी वैध प्रपत्र व रॉयल्टी के दो डंपर—UK18CA-6449 और UK08CA-6345—आर.बी.एम. (खनिज सामग्री) ले जाते हुए पकड़े गए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर कोतवाली में 17 जब्त वाहनों की नीलामी, ₹1 लाख से अधिक की बोली में छूटे वाहन।

दोनों डंपरों को वन विभाग की अभिरक्षा में लेकर बन्नाखेड़ा रेंज परिसर लाया जा रहा था। इस दौरान ग्राम रतनपुरा के पास डंपर UK18CA-6449 के आगे स्कॉर्पियो, थार और मोटरसाइकिलें लगाकर वाहन को जबरन रोका गया। डंपर मालिक और उनके साथियों ने वन विभाग की टीम के साथ धक्का-मुक्की कर डंपर को छुड़ाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी पुलिस ने स्कूली बच्चों को नशा एवं साइबर अपराधों के प्रति किया जागरूक।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टीम ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी। पास की पट्टी पुलिस चौकी को सूचित किया गया, लेकिन तब तक डंपर को भगाने की कोशिश जारी रही। मजबूरन वन विभाग की टीम ने डंपर को रोकने के लिए उसके टायर पर दो फायर किए।

बाद में डंपर UK18CA-6449 को बन्नाखेड़ा रेंज परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया, जबकि डंपर UK08CA-6345 को पट्टी पुलिस चौकी की सुपुर्दगी में सौंपा गया।

यह भी पढ़ें 👉  जनता की सुरक्षा को लेकर सतर्क नैनीताल पुलिस, फ्लैग मार्च से दिया शांति व कानून व्यवस्था का संदेश।

इस कार्रवाई में शामिल टीम:

  • उप प्रभागीय वनाधिकारी, वन सुरक्षा बल

  • वन क्षेत्राधिकारी, वन सुरक्षा बल

  • चंदन सिंह बिष्ट, वन दरोगा

  • अजय कुमार, वन आरक्षी

  • मनमोहन सिंह, वन आरक्षी

  • मुराद अली व सुंदर बिष्ट, चालक

वन विभाग द्वारा इस पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।