
शहरी विकास एवं आवास, वित्त, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना तथा पुनर्गठन मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने नगर निगम सभागार में 09 नागर निकायों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
रूद्रपुर 06 जुलाई 2023- सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान एवं कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पत्रों तक पहुॅचना सुनिश्चित करें। यह निर्देश शहरी विकास एवं आवास, वित्त, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना तथा पुनर्गठन मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने नगर निगम सभागार में 09 नागर निकायों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए दिये। उन्होंने खटीमा, सितारगंज, किच्छा, नानकमत्ता, दिनेशपुर, नगला, शक्तिगढ़, लालपुर, रुद्रपुर में चल रहे कार्यों की गहनता से समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि हमारे पास अद्यतन रिपोर्ट्स उपलब्ध हैं, मीटिंग का मुख्य उद्देश्य है कि निकायों द्वारा की जा रही रिपोर्टिंग की धरातल पर जानकारी ली जाए। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि कागज़ों में काम न हो, बल्कि धरातल पर काम हो। उन्होंने स्पष्ट कहा की कागज़ों पर काम नहीं चलेगा। कार्य धरातल पर करने होंगे और सभी पात्रों को योजनाओं का लाभ मिले, कोई भी पात्र व्यक्ति योजका का लाभ लेने से वंचित न रहे।
उन्होंने निर्देश करते हुए कहा कि गृह कर की काउंटिंग हेतु एक्ट में संशोधन किया गया है। सभी निकाय 31 जुलाई तक अवश्य एडॉप्ट कर लें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सफाई व्यवस्था, फॉगिंग, कीटनाशन दवाईयों के छिड़काव आदि कार्य कराते समय सम्बन्धित क्षेत्रों के पार्षदों को जानकारी दी जाये और उन्हें पूर्णतः विश्वास में लिया जाये कि ये सभी कार्य उनके वार्ड में हो रहे हैं। उन्होंने कार्यों की पारदर्शिता हेतु किये जा रहे कार्यों की फोटो व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से भी पार्षदों तक उपलब्ध कराने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये।
उन्होंने पीएम स्वनिधि की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि योजनान्तर्गत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जाए। जो भी आवेदन रिजेक्ट होते हैं, उनमें प्रत्येक आवेदन निरस्तीकरण का कारण स्पष्ट होना चाहिए। यदि बैंक दिक्कत करते है तो लिखित में दीजिए। खटीमा के अधिशासी अधिकारी द्वारा पीएम स्वनिधि योजना में प्रस्तुत डाटा मैच न हो पाने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी बैठकों में पूरी जानकारियों व तैयारियों के साथ आएं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी सितारगंज को पीएम आवास योजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सीधे नगर निकायों को 15 वित्त से धनराशि प्राप्त होगी।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जल भराव की स्थिति न हो, पानी की उचित निकासी हो ताकि डेंगू का लार्वा न फैले और जल जनित रोग भी न हो सके। उन्होंने पीएम स्वनिधि, पीएम आवास योजना, वेंडिंग जोन, कूड़ा निस्तारण, सफाई व्यवस्था, फोगिंग, दवाई छिड़काव, सम्पत्ति कर सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में मेयर रामपाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एवम नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, वरिष्ठ वित्त अधिकारी जुबक मोहन सक्सैना, पार्षद बब्लू सागर, विनय, सीमा गुप्ता, शालिनी बोरा, निमित्त शर्मा, आयुष तनेजा, राजेश जग्गा, सुशील, राकेश सिंह, सुनील बाल्मिकी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
———————————————–
अहमद नदीम, जिला सूचना अधिकारी ऊधम सिंह नगर, फो0न0- 05944-250890

