
दिन दहाड़े एक युवक की आंख में मारी गोली, घटना के बाद युवक अस्पताल ले जाने की बजाय पुलिस स्टेशन पहुंचे।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
बेगूसराय में एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया गया। घटना के बाद जख्मी युवक अस्पताल जाने के बजाए थाना पहुंच गया जिसके बाद लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने पीड़ित और उसके परिवार को समझा बुझाकर अस्पताल पहुंचाया। बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया, घटना बलिया थाना क्षेत्र की है। इस मामले में खास बात यह है कि गोली लगने के बाद युवक और उसका परिवार इलाज कराने के बजाए बाजार बलिया थाना पहुंच गया, जहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
जख्मी हालत में युवक थाने पहूंचा बलिया नगर परिषद क्षेत्र के सतीचौरा के समीप दिनदहाड़े घटी इस घटना से लोग दहशत में हैं। युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जख्मी की पहचान बलिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 पुरानी दुर्गा स्थान निवासी मनोज पासवान का पुत्र गौतम पासवान के रूप में हुई है।
इस मामले मे गौतम पासवान के पिता मनोज पासवान ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर ही बीते रात भी झगड़ा हुआ था, जहां स्थानीय लोगो की सूझबूझ से तत्काल झगड़ा को सलटाया गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने बुधवार की दोपहर मेरे बेटे को सतीचौरा के समीप गोली मारकर जख्मी कर दिया। वहीं इस घटना के बाद वह इलाज की जगह बलिया थाना परिवार के साथ पहुंच गया. आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है।
पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती: बलिया अनुमंडल अस्पताल युवक को इलाज के लिए लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं इस मामले मे बलिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गोली युवक को आंख के आसपास लगी है।

