मोहन सिंह बिष्ट बने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामनगर के प्रशासनिक अधिकारी मोहन सिंह बिष्ट की प्रोन्नति पर महाविद्यालय परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। उच्च शिक्षा निदेशक के आदेशानुसार मोहन सिंह बिष्ट को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाजपुर में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पद पर प्रोन्नत किया गया है।
प्रोन्नति की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एम.सी. पाण्डे ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर प्रो. एस.एस. मौर्या, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोविंद सिंह जंगपांगी सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मोहन सिंह बिष्ट को शुभकामनाएं देते हुए सम्मानपूर्वक विदाई दी।










