मंकू गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंग लीडर गिरफ्तार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर। पुलिस ने गैंग बनाकर अपनी साख जमाने वाले कुख्यात मंकू गैंग के लीडर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। थाना हाजा में दर्ज एफआईआर संख्या 70/25 के तहत वादी अब्दुल सलाम पुत्र खलील अहमद निवासी ग्राम टाण्डा मल्लू, रामनगर, नैनीताल की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की विवेचना उपनिरीक्षक गणेश जोशी द्वारा की जा रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अभियुक्त योगेश सागर उर्फ मंकू सागर (पुत्र छत्रपाल सागर, निवासी लूटाबढ़, रामनगर, उम्र 20 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी को पीरूमदारा अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया, जहां से पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी पर पहले से दर्ज धाराओं के अलावा 3/25 आर्म्स एक्ट भी बढ़ा दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह रामनगर में अपनी गैंग बनाकर अपराध की दुनिया में पहचान बनाने के लिए मारपीट और अन्य अपराधिक गतिविधियां करता था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसका पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है।
अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई से इलाके में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
पुलिस टीम:
– उ0नि0 गणेश जोशी
– कानि0 विनीत चौहान
– कानि0 कविंद्र सिंह
– कानि0 भूपेंद्र पाल
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने का संदेश गया है। प्रशासन का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।










