मां बनी हैवान : जिगर के टुकड़े को हैवानों के हवाले कर दिया, मां ने बेटी की ममता को किया शर्मसार”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हरिद्वार, बेटी को नौ महीने तक अपनी कोख में रखने वाली मां ने जब उसे खुद हैवानों के हवाले कर दिया, तो इंसानियत कांप उठी। हरिद्वार से सामने आए इस दिल दहला देने वाले मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। एक मां ने अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी को अपने प्रेमी और उसके साथी के हवाले कर सामूहिक दुष्कर्म की ओर धकेल दिया।
बेटी के गुमसुम रहने पर पिता ने उससे बातचीत की बेटी ने जो खौफनाक सच बताया उससे पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। बेटी ने बताया कि उसकी मां ने अपने ब्वॉयफ्रेंड समेत अन्य व्यक्तियों से उसका यौन शोषण कराया है
पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां कई बार घूमने के बहाने उसे अपने बॉयफ्रेंड के साथ वृंदावन समेत अन्य जगहों पर लेकर गई। वहां भी उसने व अन्य व्यक्तियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
अश्लीलता की बढ़ती दुनिया और बढ़ती घिनौनी हरकतें: एक चिंताजनक सच
दुनिया में जैसे-जैसे अश्लीलता का बोलबाला बढ़ता जा रहा है, ठीक उसी अनुपात में लोगों की घिनौनी हरकतें भी बढ़ती जा रही हैं। सोशल मीडिया, फिल्मों, विज्ञापनों और डिजिटल कंटेंट के माध्यम से बच्चों से लेकर बड़ों तक अश्लीलता की प्रवृत्ति फैल रही है। इस अश्लीलता की जड़ें जहां नैतिकता और संस्कारों को खोखला कर रही हैं, वहीं अपराध और हिंसा की घटनाओं को भी बढ़ावा दे रही हैं।
आज के दौर में बाल यौन शोषण, महिलाओं के खिलाफ अपराध और अन्य सामाजिक बुराइयों का कारण भी इसी अश्लीलता को माना जा रहा है। इसलिए जरूरी है कि परिवार, स्कूल, प्रशासन और मीडिया मिलकर इस खतरे को पहचानें और समाज को सही दिशा देने के लिए ठोस कदम उठाएं।
अश्लीलता से लड़ना केवल कानून का मामला नहीं, बल्कि यह एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है। हमें अपने बच्चों को सही संस्कार देना होगा, स्वस्थ माहौल बनाना होगा, और डिजिटल दुनिया में सावधानी बरतनी होगी।

