नैनीताल दौरे पर पहुंचे सांसद अजय भट्ट, करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल।
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने सोमवार को अपने नैनीताल प्रवास के दौरान क्षेत्र की कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया और जनसंपर्क करते हुए स्थानीय जनता से मुलाकात की। इस अवसर पर सांसद ने लगभग 9.3 किलोमीटर लंबे मंगोली-थापला मार्ग के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लागत 456.25 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
इसके अलावा पायलट बाबा आश्रम से गेठिया गांव तक सड़क के सुधार कार्य का शिलान्यास भी किया गया, जिसकी लागत 93.50 लाख रुपये है। सांसद भट्ट ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाओं को पहुंचाना है, और यह कार्य उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
गांवों का भ्रमण और ‘वोकल फॉर लोकल’ की सराहना
भट्ट ने तल्ला वज़ून गांव का भ्रमण कर वहां की प्राकृतिक और जैविक खेती की सराहना की। उन्होंने स्थानीय किसानों द्वारा की जा रही ऑर्गेनिक सब्जी उत्पादन को ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान का बेहतरीन उदाहरण बताया।
मां मनसा देवी मंदिर में पूजा और मार्ग चौड़ीकरण का निरीक्षण
सांसद भट्ट ने मां मनसा देवी मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना की और मंदिर मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर अधिकारियों को मौके से ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने देश-विदेश से आए पर्यटकों से भी मुलाकात की और नैनीताल में उनके स्वागत में आत्मीयता प्रकट की।
शोक संवेदनाएं और जनसंपर्क
अपने दौरे के दौरान सांसद अजय भट्ट ने हाल ही में अपने प्रियजनों को खोने वाले कई परिवारों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की।
उपस्थित गणमान्यजन
इस अवसर पर नैनीताल विधायक श्रीमती सरिता आर्या, दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, हिमांशु बिष्ट, हरीश बिष्ट, पुष्कर मेहरा, संजू वर्मा, सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

