दस दिवसीय सम्मिलित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एन-04 का हुआ रंगारंग समापन।

दस दिवसीय सम्मिलित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एन-04 का हुआ रंगारंग समापन।
ख़बर शेयर करें -

दस दिवसीय सम्मिलित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एन-04 का हुआ रंगारंग समापन।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रानीबाग़ (नैनीताल)।
79 उत्तराखंड एनसीसी वाहिनी, नैनीताल द्वारा आयोजित दस दिवसीय सम्मिलित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC Camp – N-04) का समापन मंगलवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि कमान अधिकारी कर्नल राजेश कौशिक ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में सभी कैडेटों को बधाई दी और जीवन में अनुशासन, परिश्रम और नेतृत्व के गुण अपनाने का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कैची धाम में आस्था का सैलाब, SSP प्रह्लाद मीणा ने स्वयं संभाली कमान — ड्रोन व CCTV से चप्पे-चप्पे पर निगरानी।

कठोर सैन्य प्रशिक्षण के साथ सामाजिक विषयों पर भी विशेष फोकस

इस दस दिवसीय शिविर में कैडेटों को ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, हथियार प्रशिक्षण, मानचित्र अध्ययन, तथा खेल-कूद जैसे सैन्य विषयों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही, अग्निशमन, आत्म सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा जैसे सामाजिक विषयों पर भी व्यावहारिक जानकारी उपलब्ध कराई गई।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर, तात्कालिक से दीर्घकालिक प्रबंधन योजनाओं के दिए निर्देश।

शिविर में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए कुल 500 एनसीसी कैडेटों ने सहभागिता की, जिनमें बालक और बालिकाएं दोनों शामिल थे। इस शिविर के माध्यम से न केवल राष्ट्रीय चरित्र निर्माण बल्कि नेतृत्व कौशल, आत्मविश्वास और सामाजिक उत्तरदायित्व का भी विकास किया गया।

श्रेष्ठ कैडेटों को किया गया सम्मानित

समापन अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को सम्मानित किया गया। कैम्प सीनियर कृतिका बोरा और आशीष चन्याल को शिविर में श्रेष्ठ कैडेट घोषित करते हुए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की पहल, विपक्षी मोर्चे को लेकर रामनगर में मंथन।

उल्लेखनीय उपस्थिति

इस अवसर पर एडीएम ऑफिसर ल्यूटिनेंट कर्नल बी. एस. ख़ंदका, सूबेदार मेजर चंचल सिंह, प्रशिक्षण जेसीओ सूबेदार महेश चंद्र पांडेय, सहायक एनसीसी अधिकारी, एवं पी.आई. स्टाफ समेत शिविर के सभी प्रशिक्षक उपस्थित रहे।