मुखानी पुलिस की कार्रवाई, महिला 25 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार।

मुखानी पुलिस की कार्रवाई, महिला 25 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार।
ख़बर शेयर करें -

मुखानी पुलिस की कार्रवाई, महिला 25 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत मुखानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष दिनेश जोशी के नेतृत्व में जयपुर पाडली लामाचौड़ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक महिला को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सम्मोहन कर घर से आभूषण चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार — रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

पुलिस टीम ने आरोपित फूलवती पत्नी स्व. रामकुमार, निवासी जयपुर पाडली लामाचौड़ को 25 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ दबोचा। उसके खिलाफ थाना मुखानी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

  • उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य

  • हेड कांस्टेबल रेखा अधिकारी

  • कांस्टेबल कुंदन शाही

  • कांस्टेबल राजेश जोशी

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।