दिल्ली के पांडव नगर में नाबालिग भाई-बहन की हत्या, मां पर हमला: एक गहरी दुखद घटना।

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली के पांडव नगर में नाबालिग भाई-बहन की हत्या, मां पर हमला: एक गहरी दुखद घटना।

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

दिल्ली के पांडव नगर के शशि गार्डन में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां नाबालिग भाई-बहन की हत्या कर दी गई और उनकी मां पर भी जानलेवा हमला किया गया। हत्या का शक बच्चों के पिता पर था, जिनका शव आनंद विहार में रेलवे ट्रैक पर मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि के देवी-देवताओं का अपमान करने वाली ज्योति अधिकारी पर मुकदमा दर्ज, महिलाओं और लोकसंस्कृति पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कुमाऊँ में उबाल।

 

 

मृत बच्चों की शिनाख्त कार्तिक चौरसिया (15) और आस्था उर्फ गुन्नू (9) के रूप में हुई है। मां शन्नू चौरसिया (40) को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आशंका जताई कि बच्चों की गला दबाकर हत्या के बाद श्यामजी ने भारी वस्तु से इनकी मां पर हमला किया। बाद में वह तीनों को मरा हुआ समझकर घर का बाहर से ताला लगाकर चला गया।

यह भी पढ़ें 👉  *रील्स में बयान, हकीकत में जेल, आस्था व महिलाओं पर टिप्पणी पड़ी भारी* *सोशल मिडिया में फेम की चाहत ने दिया ज्योति अधिकारी को 14 दिन की सज़ा*

इस खबर से समाज में आहति और दुख की लहर गूंज रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इस तरह की हिंसा को रोकने के लिए समाज को साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है।