“नरेंद्र शर्मा का बड़ा खुलासा: मुझे पद का प्रलोभन देकर चुप कराने की हुई कोशिश”

ख़बर शेयर करें -

“नरेंद्र शर्मा का बड़ा खुलासा: मुझे पद का प्रलोभन देकर चुप कराने की हुई कोशिश

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर नगर निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र शर्मा ने पार्टी से नाराज होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। शर्मा ने आरोप लगाया कि पार्टी ने टिकट देने के नाम पर उनके साथ अन्याय किया और उन्हें भाजपा छोड़ने पर मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेमजाल में फंसाकर वाहन चालकों को ब्लैकमेल करने वाला गिरोह गिरफ्तार, कोटद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिजनौर के युवक-युवती पर दर्जनों लोगों को ठगने का आरोप।

नरेंद्र शर्मा का आरोप: टिकट के नाम पर खेल हुआ
नरेंद्र शर्मा ने कहा, “पार्टी ने टिकट वितरण में राजनीति की। छह लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया था, लेकिन पांच लोगों पर दबाव डालकर उनका नामांकन वापस कराया गया। यह मेरे साथ अन्याय है, और इसी वजह से मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया। मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, यह रामनगर की जनता का चुनाव है।

 

रामनगर के विकास को लेकर उठाए सवाल
शर्मा ने रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए अस्पताल को पूर्णत: सरकारी बनने नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह रामनगर की जनता के साथ छलावा है। मैं रामनगर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं और इस चुनाव के माध्यम से जनता की आवाज बनूंगा।”

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा का अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सख्त कदम – “ऑपरेशन सेनेटाइज” अभियान जारी।

निर्दलीय लड़ाई का ऐलान
भाजपा से बगावत करने के बाद नरेंद्र शर्मा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। उन्होंने जनता से अपील की कि वह रामनगर के विकास के लिए उनके साथ आएं। उनका कहना है कि अब वह किसी पार्टी का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि जनता के प्रतिनिधि के तौर पर काम करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 घोषित, बालिकाओं ने फिर मारी बाज़ी।

चुनावी माहौल में गर्मी बढ़ी
नरेंद्र शर्मा के निर्दलीय मैदान में उतरने से चुनावी माहौल में खासा असर पड़ा है। भाजपा को इस फैसले से नुकसान हो सकता है, क्योंकि शर्मा पार्टी के कद्दावर नेता माने जाते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रामनगर की जनता इस लड़ाई में किसे अपना नेता चुनती है।