नौ निहालो ने कबीर और रहीम के दोहे सुनाकर मनाया हिदी दिवस किड्स जी प्ले माउंट लिट्रा जी स्कूल में के बच्चो ने दी शानदार प्रस्तुति।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर- किड्स जी प्ले स्कूल और माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के नौ निहालो ने कविता पाठ और संत कबीर व रहीम के दोहे सुनाकर हिंदी दिवस को अनोखे अंदाज में सुनाकर उपस्थित जन समुदाय को मंत्र मुग्ध के दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नौ निहालो में भाषा के प्रति प्रेम को प्रोत्साहित करना था। सीनियर केजी से लेकर कक्षा 3 तक के विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रस्तुतियों से हिंदी भाषा की महिमा का बखान किया।
सीनियर केजी के छोटे बच्चों ने अपनी मनमोहक कविताओं और बाल गीतों से सबका दिल जीता । जिसमें प्रथम स्थान नंदिनी मेहरा द्वितीय स्थान मायाशा, इदिका और अद्विका तृतीय स्थान पर रही। कक्षा एक के बच्चो ने मनमोहन कविताओं की प्रस्तुति दी जिसमें प्रथम स्थान प्रयन द्वितीय स्थान हृदियांश अग्रवाल, देवांश सत्यवाली और कनिष्क रावत तृतीय ने स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात कक्षा दो के विद्यार्थियों ने संत कबीर दास व रहीम के दोहों की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को गहराई से प्रभावित किया।
जिसमें शिवांश कडाकोटी प्रथम स्थान पर युवराज सिंह बिष्ट द्वितीय स्थान पर अरजान सैफी और दिव्यम फर्त्याल तृतीय स्थान पर रहे।कक्षा तीन के विद्यार्थियों ने हिंदी दिवस के महत्व पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने “हिंदी भाषा का भविष्य” और “हिंदी बनाम अन्य भाषाओं का महत्व” जैसे विषयों पर अपनी राय रखी। बच्चों ने तार्किक ढंग से अपने विचार प्रस्तुत किए और दर्शकों को हिंदी भाषा की प्रासंगिकता पर सोचने के लिए प्रेरित किया।
इसमें शौर्य बहुखंडी ने प्रथम स्थान तथा विराट सिंह मेहरा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार विनोद पपनै ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अदा करने के साथ ही कहा कि “बच्चों में भाषा के प्रति ऐसा प्रेम और समर्पण देखना गर्व की बात है। हिंदी न केवल हमारी मातृभाषा है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों का वाहक भी है।”
प्रधानाचार्या रितु पंत ने हिंदी दिवस की महत्ता पर बल देते हुए कहा, “हिंदी न केवल एक भाषा है, बल्कि यह हमारे समाज को जोड़ने वाली कड़ी भी है। यह दिवस हमें अपनी जड़ों की याद दिलाता है और हमारे दायित्व की ओर इशारा करता है कि हम अपनी मातृभाषा का सम्मान करें और इसे अगली पीढ़ी तक पहुंचाएं। स्कूल प्रबंधक स्पर्श अग्रवाल ने कार्यक्रम की सफलता पर विद्यालय की शिक्षकों व अभिभावकों का आभार जताया। भावना फर्त्याल के संचालन में सम्पन्न कार्यक्रम में प्रभजोत साहनी,रश्मि गैरोला, रंजना मिया, प्रियंका यादव, समेत विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।