अमावस्या के दिन सिद्धपीठ श्री बालाजी मंदिर कोसी घाट, रामनगर मे शनि जन्मोत्सव के विशिष्ट पर्व का आयोजन किया गया।

ख़बर शेयर करें -

अमावस्या के दिन सिद्धपीठ श्री बालाजी मंदिर कोसी घाट, रामनगर मे शनि जन्मोत्सव के विशिष्ट पर्व का आयोजन किया गया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

 दिनाक 6- जून- 2024 अमावस्या के दिन सिद्धपीठ श्री बालाजी मंदिर कोसी घाट, रामनगर मे शनि जन्मोत्सव के विशिष्ट पर्व का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे सैकड़ो भक्तो द्वारा शनि देव जी महाराज का प्रेम एवं भक्ति भाव से पूजन एवं तेलाभिषेक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बांग्लादेश सरकार की निंदा, भारत सरकार से कड़े कदम उठाने की अपील।

 

 

 

साथ ही शनि जी के वाहन स्वरूप महिष(भैस) को भक्तो द्वारा अन्न एवं फलों का भोग लगाया गया। उसके पश्चात सैकड़ों भक्तो द्वारा हवन की आहुति एवं भक्तो को उडद की खिचड़ी का वितरण किया गया । अंत मे महंत जी शुभम गर्ग ने सभी भक्तो पर शनि देव जी की कृपा बनी रहने की विनती करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

यह भी पढ़ें 👉  "नेकी की दीवार" का 41 वां पड़ाव, 70 बच्चों को दिए गर्म स्वेटर, स्वेटर मिलने पर खिल उठे चेहरे।

 

 

इस शुभ अवसर पर अंकित अग्रवाल, विष्णु शरण देवल, देवेंद्र सिंह बिष्ट, मनोज पुजारी, नीरज जोशी,प्रशांत प्रजापति, मुदित अग्रवाल,देवेंद्र कुमार, राकेश चंद्रा, अतुल टर्र, प्रवीण मित्तल, संदीप शर्मा, दीपक लखचौरा, नवदीप शर्मा, अनुज शर्मा,सौरभ सकसेना, दिनेश पंडित जी, नंदा बल्लभ बुधनी पंडित, उमेश चंद्र अग्रवाल, प्रखर अग्रयाल, इत्यादि उपस्तिथित रहे।