चोरी की घटनाओं पर बिफरे ग्रामीण, समिति ने कहा— कानून व्यवस्था बनाए रखे पुलिस।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
रामनगर।
जनकल्याण समिति पार्वती कुंज की एक अहम बैठक रविवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने की। इस दौरान क्षेत्र में बढ़ती जनसमस्याओं — बिजली, पानी, सड़कों की स्थिति, नालियों की निकासी और चोरियों की घटनाओं पर गंभीर चर्चा की गई।

बैठक में उपस्थित कॉलोनीवासियों ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि ग्राम पीरुमदारा में लगातार चोरियों की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे ग्रामीण भय के माहौल में जीवन यापन कर रहे हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।
अध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि समिति जनहित से जुड़े मुद्दों को लगातार संबंधित विभागों और प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करती रहेगी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रताप सिंह रावत, महासचिव नंदन सिंह, संरक्षक राम सिंह रावत, कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह बिष्ट, सांस्कृतिक सचिव बीना देवी, प्रचार सचिव दीपक रावत सहित मोहन सिंह रावत, गीता बिष्ट, कमला बिष्ट, विमला देवी, रश्मि पोखरियाल, उमा जोशी, दीपू धोढियाल, घनश्याम रावत, राहुल भंडारी, आंबेडकर सागर आदि लोग उपस्थित रहे।
