रुद्रपुर पुलिस का नशे पर वार 75 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्सन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर पुलिस का नशे पर वार 75 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्सन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।

 

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधमसिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर महोदय के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध कार्रवाही करते हुए दिनांक 13.1.2024 की रात्रि में सलीम अल्वी पुत्र शराफत शाह निवासी वार्ड नंबर 15 अबरार पार्षद वाली गली पहाड़गंज थाना रुद्रपुर को 75 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड अभियान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जोर, बल्लीवाला में सम्मान समारोह का आयोजन।

 

 

 

गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह काफी समय से नशे का आदी है। पैसे की तंगी के कारण काफी समय से नशीले इंजेक्शन बेच रहा था। पकड़े गए व्यक्ति से उक्त इंजेक्शन के स्रोत के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा SI विकास कुमार की फर्द बरामदगी के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर पर धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मासिक अपराध गोष्ठी में SSP प्रहलाद मीणा का सख्त रुख, लापरवाह 30 अधिकारियों को फटकार, 23 कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान।

 

 

नाम बता गिरफ्तार अभियुक्त

 

सलीम अल्वी पुत्र शराफत शाह
निवासी वार्ड नंबर15 अबरार पार्षद वाली गली पहाड़गंज थाना रुद्रपुर जिला उघमसिह नगर
बरामद माल
1. 25 अदद Buprenorphine injection ip BUPINE 5X2Ml
2.25 अदद DIAZEPAM INJECTION आईपी 2ml
3. 25 अदद AVIl INJECTION
4. एक अदद मो0साईकिल सं0 यूपी25बीडब्ल्यू 5493