जब महिलायें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगी तभी वे मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगी: दीप्ती रावत

ख़बर शेयर करें -

अमित नौटियाल  – संवाददाता

उत्तरकाशी– राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के प्रेक्षा ग्रह में छात्राओं हेतु आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। कार्यशाला का विषय ‘किशोरी लड़कियों का संवेदिकरण: स्वास्थ्य एवं स्वच्छता’ रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यशाला में मुख्य अतिथि श्रीमती दीप्ती रावत भारद्वाज राष्ट्रीय महासचिव महिला मोर्चा द्वारा दीपप्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सविता गैरोला ने की। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में स्वास्थ्य विभाग से जिला अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ खुशबू पुजारी ने सभी छात्राओं को महिला स्वास्थ्य, मासिक धर्म तथा प्रजनन संबंधित सभी बीमारियों के कारण एवं निदान के बारे में विस्तार से बताया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

 

 

 

मुख्य अतिथि श्रीमती दीप्ती रावत भारद्वाज ने अपने वक्तव्य में किशोरियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम आज के समय में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए अत्यधिक आवश्यक हैं। जब महिलायें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगी तभी वे मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगी। पहले के समय में ऐसे कार्यक्रम नहीं होते थे, जिस वजह से छात्राओं को अपने स्वास्थ्य तथा स्वच्छता संबंधी कोई जानकारी नहीं होती थी जिस वजह से वो अनेकों बीमारियों से पीड़ित हो जाती थी। श्रीमती रावत महिलाओं एवं बाल विकास आदि क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर में किस दिन होगी आयोजित देखिये पूरी खबर। 

 

 

 

कार्यशाला की संयोजिका डॉ ऋचा बधानी ने यूसर्क द्वारा सहयोगात्मक प्रस्ताव की कार्ययोजना की आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि यू सर्क ने महाविद्यालय को सैनिटेरी नैप्किन वैनडिंग मशीन तथा इन्सिनरैटर मशीन के लिए फंड दिया था जिसके द्वारा दोनों मशीन का जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय कर लिया गया है तथा महाविद्यालय के महिला शौचालय में लगा दिया गया है। उन्होंने यू सर्क एवं महाविद्यालय परिवार का धन्यवाद किया। श्रीमती दीप्ति रावत भारद्वाज ने महिला शौचालय में लगी मशीन का निरीक्षण भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, सभी अधीनस्थों को प्रभावी जनशक्ति प्रबंधन के दिए निर्देश**कहा–नशे पर नकेल और पीड़ितों की शिकायतों का समाधान रहे हमारी प्राथमिकता*

 

 

 

 

इस अवसर पर महाविद्यालय की डॉ जयलक्ष्मी रावत, डॉ विनीता कोहली, डॉ सोनिया सैनी, डॉ अनामिका क्षेत्री, डॉ प्रियंका संगल, डॉ रीना शाह, डॉ आराधना, डॉ दीपिका वर्मा, डॉ मधु बहुगुणा, डॉ प्रीती बर्तवाल, डॉ शिक्षा सेमवाल आदि सहित समस्त महिला प्राध्यापिका उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *