सेवा, सुशासन एवं विकास के तहत धारी में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल जिले के विकासखंड धारी में सोमवार को सेवा, सुशासन एवं विकास के तीन साल पूरे होने के अवसर पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ स्थानीय जनता को प्रदान किया गया।
शिविर का शुभारंभ विकासखंड धारी प्रशासक आशा रानी एवं विधायक प्रतिनिधि के रूप में मंडल अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट द्वारा किया गया। शिविर में समाज कल्याण, चिकित्सा, पशु चिकित्सा, बाल विकास, खाद्य, राजस्व, श्रम, अग्निशमन, ग्राम्य विकास विभाग, एनआरएलएम, रीप और आगर स्वायत्त सहकारी समिति पोखराड़ सहित विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल लगाए और योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
बाल विकास विभाग द्वारा 23 पात्र महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित की गई और अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। खाद्य विभाग के स्टॉल पर राशन कार्ड संबंधित 15 प्रकरणों में से 10 का निस्तारण किया गया तथा 270 प्रतिभागियों को योजनाओं की जानकारी दी गई।
पशु चिकित्सा विभाग के स्टॉल पर 35 लोगों ने अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया और 5 महिलाओं को निःशुल्क दवाएं दी गईं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 61 रोगियों का परीक्षण किया, जिनमें 35 की स्क्रीनिंग की गई और शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच की गई। रोगियों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।
ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित एनआरएलएम/रीप योजना के तहत लगभग 2500 रुपये के स्क्वैश, जूस और हस्तशिल्प उत्पादों की बिक्री की गई।
कार्यक्रम का संचालन सहायक खंड विकास अधिकारी उमाकांत पंत द्वारा किया गया। इस दौरान तहसीलदार धारी डॉ. ललित मोहन तिवारी ने आमजन को राजस्व विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।









