जन सुविधा शिविरों से हल हो रहीं नागरिकों की समस्याएँ, वार्ड 13–14 के लोग हुए लाभान्वित।

ख़बर शेयर करें -

जन सुविधा शिविरों से हल हो रहीं नागरिकों की समस्याएँ, वार्ड 13–14 के लोग हुए लाभान्वित।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी, 18 सितम्बर 2025।
जिलाधिकारी वंदना के निर्देशन में हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान हेतु नियमित रूप से वार्डवार जन सुविधा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को नगर निगम के वार्ड संख्या 13 और 14 में शिविरों का सफल आयोजन किया गया। शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार कुंभ 2027 में देवडोलियों के दिव्य स्नान की तैयारियाँ तेज़—CM धामी।

शिविर में नागरिकों द्वारा मुख्यतः आपूर्ति व्यवस्था, राशन कार्ड में नाम जोड़ने-हटाने, तथा पृथक राशन कार्ड जारी करने जैसी समस्याएँ प्रमुख रूप से रखी गईं। इनमें से कई शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि अन्य मामलों के लिए संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

आधार सेवा से जुड़े कार्यों के अंतर्गत कुल 42 आधार कार्ड बनाए व संशोधित किए गए। वहीं पूर्ति विभाग से 36 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें नए राशन कार्ड बनाने एवं नाम जोड़ने संबंधी प्रार्थनापत्र शामिल रहे। इसके अलावा यूसीसी के 09 आवेदन भी प्राप्त हुए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने किया ‘मेरी योजना’ पुस्तकों का विमोचन, राज्य योजना पोर्टल का भी शुभारंभ”

जन सुविधा शिविर में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त जी. के. भट्ट, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, वार्ड संख्या 13 की पार्षद मुन्नी कश्यप तथा वार्ड संख्या 14 के पार्षद धर्मवीर उपस्थित रहे। पार्षदों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

जिला प्रशासन का कहना है कि जन सुविधा शिविरों के माध्यम से नागरिकों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, विवाह पंजीकरण, बिजली-पानी जैसी सेवाओं के साथ-साथ नगर निगम एवं पूर्ति विभाग से जुड़ी समस्याओं का समाधान एक ही स्थान पर त्वरित और प्रभावी ढंग से उपलब्ध कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कपकोट में सीएम धामी का जनसभा संबोधन, 108 करोड़ की परियोजनाएँ जनता को समर्पित

जिला प्रशासन ने अपील की है कि क्षेत्र की जनता अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों का लाभ उठाए, ताकि सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ सरल और सहज तरीके से प्रत्येक नागरिक तक पहुँच सके।

अगला बहुउद्देशीय शिविर 19 सितम्बर (शुक्रवार) को

  • वार्ड संख्या 11 में बद्रीपुरा सिटी शॉप, चक्की वाली गली के पास प्रवीण पाल जी के आवास पर

  • वार्ड संख्या 12 में चामुंडा धर्मशाला, हल्द्वानी में आयोजित किया जाएगा।