ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी का पर्यावरण संरक्षण अभियान, हेड़ियागांव और रुद्राक्ष वाटिका में वृक्षारोपण।

ख़बर शेयर करें -

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी का पर्यावरण संरक्षण अभियान, हेड़ियागांव और रुद्राक्ष वाटिका में वृक्षारोपण।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

भिमताल। पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भिमताल ने हेड़ियागांव और हल्द्वानी रुद्राक्ष वाटिका में वृक्षारोपण अभियान चलाया। यह पहल विश्वविद्यालय के ईको क्लब और एनएसएस इकाई के संयुक्त प्रयासों से आयोजित की गई।

गाँव को आत्मनिर्भर बनाने की पहल
हेड़ियागांव में आयोजित कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों व विद्यार्थियों ने जोश के साथ पौधारोपण किया। मौके पर ग्राम प्रधान हेड़ियागांव प्रदीप कुमार, ग्राम प्रधान चाक बहेरी नीलम आर्या, बीडीसी सदस्य देवेश कुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन एवं अध्यक्ष, पिटकुल श्री आनन्द बर्द्धन जी की अध्यक्षता में पिटकुल की 104वीं निदेशक मण्डल की बैठक सम्पन्न हुयी

विश्वविद्यालय की ओर से निदेशक रिटायर्ड कर्नल ए.के. नेयर, डॉ. हेमानी सेमवाल और ईको क्लब समन्वयक डॉ. फरहा खान ने विद्यार्थियों के साथ वृक्षारोपण किया। इस दौरान विश्वविद्यालय प्रबंधन ने घोषणा की कि यह केवल हरियाली की पहल नहीं, बल्कि आगे चलकर ग्रामवासियों के सशक्तिकरण, स्वयं सहायता समूहों के प्रोत्साहन और बच्चों की शिक्षा में भी सहयोग जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर अवकाश तिथि में बदलाव, अब 25 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश।

रुद्राक्ष वाटिका में नई पहचान
इसी क्रम में हल्द्वानी स्थित रुद्राक्ष वाटिका में भी एनएसएस और ईको क्लब ने पौधारोपण किया। यह स्थल पहले लैंडफिल क्षेत्र था, जिसे “गो क्लीन गो ग्रीन – लेट्स मेक इट हैपन” संस्था के प्रयासों से हरित क्षेत्र में बदला जा रहा है। इस मौके पर संस्था के संस्थापक मनोज नेगी, विश्वविद्यालय की ईको क्लब टीम और एनएसएस स्वयंसेवकों ने संयुक्त रूप से पौधे रोपे। अब यह क्षेत्र “ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भिमताल द्वारा संजोया गया” नाम से सुरक्षित व संरक्षित रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल की बड़ी कार्रवाई: 918 ग्राम चरस बरामद, तस्कर स्कूटी सहित गिरफ्तार।

शिक्षा और समाज की साझेदारी का संदेश
इन दोनों कार्यक्रमों के माध्यम से ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया कि पर्यावरण संरक्षण, ग्रामीण विकास और सामाजिक सशक्तिकरण तभी सफल हो सकता है जब शिक्षण संस्थान, विद्यार्थी और समाज मिलकर कार्य करें।