पुलिस ने चोरी की 04 मोटरसाइकिलों के साथ 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हुसैन  – संवादाता

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा जनपद में चोरी हुई मोटरसाइकिलों की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष गदरपुर के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त शम्भूराम केशवगढ़ कालोनी थाना गदरपुर, अजय कुमार सूरजपुर नं0-1 थाना गदरपुर के कब्जे से महतोष तिराह थाना गदरपुर के पास से एक अदद मोटर साइकिल रजि0 न0 UA07Q-3690 YAMAHA GLADIATOR बरामद होने पर, उक्त मोटरसाइकिल को चैक करने पर थाना हाजा के FIR NO 266/22 धारा 379 IPC मे चोरी से संबंधित होना पाया।

यह भी पढ़ें 👉  छात्र बृजेश वर्मा ने राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण और रजत पदक।

 

 

 

पूछताछ में दोनों अभियुक्त गणों द्वारा संयुक्त रुप से बताया कि यह मोटर साईकिल हमारे द्वारा 2-4 दिन पहले N.D.R.F कैम्प गदरपुर से चोरी किया होना बताया व मौके पर ही सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्त गणों द्वारा बताया कि इसके अतिरिक्त हमने तीन और मो0सा0 गदरपुर व गदरपुर से बाहर से चोरी की थी वो हमने भाखड़ा पुल से आगे भट्टे के पास झाड़ियों में छुपाया जाना बताया।

यह भी पढ़ें 👉  देशव्यापी शराबबंदी की मांग को लेकर राजघाट पर सत्याग्रह।

 

 

 

जिसपर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गणों की निशादेही पर भाखड़ा पुल से आगे ईट भट्टे के पास झाड़ियो से 03 अदद मो0सा0 बरामद की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *