“त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 6 गिरफ्तार”

ख़बर शेयर करें -

“त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 6 गिरफ्तार”

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

हल्द्वानी, 11 जुलाई 2025

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत जनपद नैनीताल में आचार संहिता के पालन को सुनिश्चित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस व SOG द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्यवाहियों में कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सघन चेकिंग अभियान में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 140 वाहन चालान, 09 जब्त।

🔹 एसओजी की दोहरी कार्रवाई – सट्टा और शराब दोनों पर वार

  1. राजपुरा टेंट हाउस पर सट्टा पकड़ाया:

    • अभियुक्त: विक्की कश्यप पुत्र गंगा प्रसाद

    • बरामद: सट्टा नोटबुक, पर्चियां, कैलकुलेटर, 9200 रुपए नकद

    • स्थान: अनमोल टेंट हाउस, राजपुरा

    • कार्यवाही: जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार

 

2. टेंट हाउस में चल रही थी शराब पार्टी:

    • अभियुक्त: मोहन लाल आर्या पुत्र स्व. चमन लाल आर्या

    • बरामद: 11 पव्वे McDowells No.1, 1 पव्वा 8 PM, 19 टेट्रा देशी शराब

    • स्थान: माहेश्वरी टेंट हाउस, धोबीघाट, राजपुरा

    • कार्यवाही: आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत

यह भी पढ़ें 👉  "काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की आशंका पर मॉक ड्रिल, ऑपरेशन ‘सिन्दूर’ के तहत सुरक्षा एजेंसियों का संयुक्त अभ्यास"

 

🔹 बनभूलपुरा पुलिस ने दो तस्कर पकड़े

  1. 96 पाउच देशी शराब के साथ गिरफ़्तारी:

    • अभियुक्त: निक्की पुत्र राजेन्द्र

    • स्थान: जवाहरनगर टनकपुर रोड

  2. 96 पव्वे टेट्रा पैक अवैध शराब के साथ धरा गया:

    • अभियुक्त: ललित उर्फ चुन्ना पुत्र लक्ष्मी नारायण

    • स्थान: नेपाली गली, बनभूलपुरा

 

🔹 रामनगर में 92 पाउच कच्ची शराब जब्त

  • अभियुक्त: जीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह, निवासी इटव्वा, बाजपुर

  • कार्यवाही: धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तारी

यह भी पढ़ें 👉  अब थाने से लेकर कप्तान तक तय होगी जांच की जवाबदेही: डीजीपी।

🔹 भवाली क्षेत्र से 144 पव्वे के साथ तस्कर गिरफ्तार

  • अभियुक्त: विनोद कुमार पुत्र पनी राम, निवासी गंगोरी सुयालबाड़ी

  • स्थान: भौर्या बैंड, खैरना

  • बरामद: 144 पव्वे देशी शराब


नैनीताल पुलिस का यह सतत अभियान आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू करने एवं अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

— मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस