दीपावली से पहले नशे के सौदागरों पर पुलिस की कड़ी नजर — भीमताल पुलिस ने दो तस्करों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

दीपावली से पहले नशे के सौदागरों पर पुलिस की कड़ी नजर — भीमताल पुलिस ने दो तस्करों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।
ख़बर शेयर करें -

दीपावली से पहले नशे के सौदागरों पर पुलिस की कड़ी नजर — भीमताल पुलिस ने दो तस्करों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

भीमताल। दीपावली पर्व से पूर्व जनपद नैनीताल पुलिस नशे के कारोबार पर लगातार शिकंजा कस रही है। एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में एसपी क्राइम/ट्रैफिक  जगदीश चन्द्र के मार्गदर्शन तथा सीओ भवाली श्री अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री संजीत राठौड़ के नेतृत्व में भीमताल पुलिस टीम ने 13 अक्टूबर को सलड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक स्कूटी (UK01D–8099) को रोका। तलाशी में स्कूटी सवार दो युवकों — अविनाश कुमार पुत्र श्याम लाल (24 वर्ष) एवं कलमेश कुमार पुत्र जमन राम (30 वर्ष), दोनों निवासी खत्याड़ी, अल्मोड़ा — के पास से 4.92 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  शातिर चैन स्नेचर गिरफ़्तार — नकदी, तमंचे और बाइक समेत माल बरामद"

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना भीमताल में मुकदमा संख्या 66/2025, धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे स्मैक वनभूलपुरा निवासी अमन नामक व्यक्ति से ₹3,000 प्रति ग्राम के हिसाब से खरीदकर अल्मोड़ा ले जा रहे थे। अमन की संलिप्तता की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने जीता देवभूमि सहोदया सीबीएसई इंटर स्कूल अंडर–19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब।

गिरफ्तारी टीम:
थानाध्यक्ष श्री संजीत राठौड़, उ.नि. महेन्द्र राज सिंह, कानि. मनोज पंत, कानि. रविशंकर पाठक, का. नरेन्द्र राणा।

बरामदगी: 4.92 ग्राम अवैध स्मैक एवं स्कूटी संख्या UK01D–8099।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ SOTF की बड़ी कार्रवाई — काशीपुर में नशे के कारोबार पर शिकंजा।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि त्योहारों के दौरान नशे के सौदागरों और अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे।