स्टंटबाजी करने वाले युवक पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, वाहन सीज।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल। मुख्य बाजार इंदिरा मार्केट में स्टंटबाजी करना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान कर न सिर्फ चालानी कार्रवाई की बल्कि उसका वाहन भी सीज कर दिया।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने और ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग व स्टंट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में नैनीताल पुलिस को एक वीडियो मिला, जिसमें एक युवक अपनी थार (UK-05A-8706) से बाजार में स्टंट करता नजर आ रहा था।
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
शिकायत के आधार पर प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल श्री हेम चंद्र पंत के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। चीता मोबाइल के कांस्टेबल वीरेन्द्र गोले द्वारा क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, जिससे युवक की पहचान अमान पुत्र वाहिद सैफी, निवासी पोपलर कम्पाउंड, मल्लीताल नैनीताल के रूप में हुई। पुलिस ने युवक को थाने बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर दिया।
काउंसलिंग के बाद दी सख्त हिदायत
पुलिस ने युवक की काउंसलिंग भी की और भविष्य में इस तरह के कृत्य न करने की सख्त हिदायत दी।
नैनीताल पुलिस की अपील
नैनीताल पुलिस ने सभी युवाओं से अपील की है कि वे रैश ड्राइविंग और स्टंट जैसी खतरनाक गतिविधियों से बचें। इससे न केवल उनकी बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में पड़ सकती है। यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर सुरक्षित रहें।
– मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस









