नरेंद्र शर्मा पर हमले के बाद रामनगर में राजनीतिक माहौल गरमाया, बीजेपी पर गंभीर आरोप

ख़बर शेयर करें -

नरेंद्र शर्मा पर हमले के बाद रामनगर में राजनीतिक माहौल गरमाया, बीजेपी पर गंभीर आरोप

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर नगर निकाय चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र शर्मा पर हमला करने का मामला सामने आया है। शर्मा ने इस हमले का आरोप भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के समर्थकों पर लगाते हुए कहा कि यह हमला उन्हें चुनावी प्रचार से रोकने और उनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता को दबाने के लिए किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य की बेटी ज्योति वर्मा ने राष्ट्रीय खेलों में जीता पदक, उत्तराखंड में जश्न का माहौल।

नरेंद्र शर्मा का आरोप:
नरेंद्र शर्मा ने कहा, “बीजेपी सत्ता के नशे में चूर होकर चुनावी प्रचार में मेरी बढ़ती ताकत से घबराई हुई है। इस हमले का उद्देश्य मुझे और मेरे समर्थकों को डराना था ताकि मेरी आवाज़ को दबाया जा सके।” उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी अब इस तरह की हिंसा का सहारा लेकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर कर रही है।चुनावी

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के भार्गवी रावत और कनिष्क जोशी का 38वें राष्ट्रीय खेलों में चयन।

माहौल में तनाव:
नरेंद्र शर्मा पर हुए इस हमले के बाद रामनगर नगर निकाय चुनाव का माहौल और भी गरमाया है। बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। अब यह देखना होगा कि इस घटना का चुनावी परिणामों पर क्या असर पड़ेगा और जनता इस पर कैसी प्रतिक्रिया देती है।