त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: दूरस्थ क्षेत्रों के लिए मतदान दल रवाना, मतदान कार्मिकों को मिला व्यावहारिक प्रशिक्षण।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: दूरस्थ क्षेत्रों के लिए मतदान दल रवाना, मतदान कार्मिकों को मिला व्यावहारिक प्रशिक्षण।
ख़बर शेयर करें -

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: दूरस्थ क्षेत्रों के लिए मतदान दल रवाना, मतदान कार्मिकों को मिला व्यावहारिक प्रशिक्षण।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल।
जनपद नैनीताल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की तैयारियाँ जोरों पर हैं। 24 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए 22 जुलाई को दूरस्थ क्षेत्रों हेतु 36 पोलिंग पार्टियों को आवश्यक चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया। इनमें ओखलकांडा ब्लॉक के 33 तथा बेतालघाट ब्लॉक के 3 मतदान दल शामिल हैं।

प्रथम चरण में बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़ एवं धारी विकास खंडों में मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मेडिकल कॉलेज सभागार में विकास खंड भीमताल एवं कोटाबाग के 1060 मतदान कार्मिकों को सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने वीरांगना संस्था के बच्चों संग मनाई दीपावली, बच्चों को दी मिठाई, शिक्षा की राह पर आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित।

मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने पर ज़ोर
प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने कहा कि पंचायत चुनाव अत्यंत संवेदनशील होते हैं, अतः मतदान अधिकारी पूरी निष्ठा, दक्षता और पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने सभी पीठासीन अधिकारियों को चुनाव डायरी का गहन अध्ययन करने तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बाल कल्याण समिति ने संसाधन-विहीन परिवारों संग मनाई दीपावली, बांटी खुशियाँ और उपहार।

प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया का विस्तार से अभ्यास
प्रशिक्षण में मतपत्र को सही तरीके से मोड़ने, मतदान पश्चात मतपेटियों को सुरक्षित सील करने, दिव्यांग, वृद्ध एवं असहाय मतदाताओं को प्राथमिकता देने, तथा मतदान की गोपनीयता बनाए रखने की विधियाँ सिखाई गईं। मास्टर ट्रेनरों ने मतदान प्रक्रिया का विस्तार से अभ्यास कराया और उपस्थित कर्मचारियों की शंकाओं का समाधान भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर हाई अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 24 घंटे सक्रिय रहेंगी सभी स्वास्थ्य सेवाएं

प्रमुख उपस्थिति:
प्रशिक्षण सत्र में प्रभारी मास्टर ट्रेनर एच. बी. चंद, नोडल अधिकारी मतपेटी राजेन्द्र पांडे, तथा विकास खंड हल्द्वानी के जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अनेक मतदान अधिकारी उपस्थित रहे।