रामनगर: मजदूरी के दौरान महिला को सांप ने डसा, समय पर उपचार से मिली राहत”

ख़बर शेयर करें -

रामनगर: मजदूरी के दौरान महिला को सांप ने डसा, समय पर उपचार से मिली राहत”

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

रामनगर, गर्मी का‌ मोसम जाते जाते सांपों की डसने की घटनाएं भी अभी कम होती नज़र नहीं आ रही है। जिला बदायूं ग्राम विल्सी हाल निवासी ग्राम चिलकिया जो की कालू सिद्ध नदी में महन्त मजदूरी करके अपना परिवार चलातें है।की बीती रात काम करते समय राजकुमारी पत्नी नन्हे पासी‌ 26 वरषिये को अचानक विशेले सर्प ने हाथ में काट लिया

यह भी पढ़ें 👉  *नैनीताल पुलिस व शासकीय अधिवक्ताओं की जबरदस्त पैरवी, ज्योति अधिकारी की जमानत खारिज* *अब जेल में ही रहना होगा ज्योति अधिकारी को* *सोशल मीडिया लाइक्स का चक्कर पड़ा भारी, पुजारी समाज व महिलाओं में जबरदस्त आक्रोश, अल्मोड़ा रुद्रपुर में भी मुकदमे दर्ज*

 

 

 

जिस कारण उनके परिवार में हड़कंप मच गया और जानकारी निकाल कर वह लोग सेवदा स्नेक सोसायटी के अध्यक्ष सर्प विशेषज्ञ्य चंद्रसैन कश्यप के‌ यहां पहुंचे जहां जांच करते ही तत्काल कश्यप के यहां घंटों उपचार किया गया,तव जाकर उक्त महिला राजकुमारी को आराम मिला जिसे देख महिला के परिवार में खुशी की लहर‌ जाग उठी और ठीक होकर वह सव अपने घर‌ वापस चलें गये

यह भी पढ़ें 👉  फेक न्यूज़ के दौर में जिम्मेदार पत्रकारिता की भूमिका अहम: मुख्यमंत्री धामी

 

 

वहीं सर्फ विशेषज्ञ कश्यप कहा कि इनसे बचने के लिए आपको अपने घरों व खेतो के समीप कूडा कचरा आदि न डालें व काला फिनाइल का प्रयोग करते रहे। ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। व सांपों को न मारें सांप दिखने पर तुरन्त वनविभाग या‌‌ सेव द स्नेक सोसायटी को‌ सूचना दे तत्काल समस्या का होगा समाधान।