गुलाब घाटी व रानीबाग में जाम से मिलेगी राहत, सड़कों का होगा चौड़ीकरण – केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा।

ख़बर शेयर करें -

गुलाब घाटी व रानीबाग में जाम से मिलेगी राहत, सड़कों का होगा चौड़ीकरण – केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

गुलाब घाटी और रानीबाग क्षेत्र में लगने वाले जाम से शीघ्र निजात दिलाने के उद्देश्य से सड़क चौड़ीकरण और सुधारीकरण कार्य शीघ्र शुरू किए जाएंगे। इसके लिए नेशनल हाईवे (एनएच) द्वारा जल्द ही डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जाएगी।

बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने सर्किट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उन्होंने वर्चुअल माध्यम से भाग लेते हुए हल्द्वानी से कैंची धाम तक पर्यटन सीजन में लगने वाले जाम की समस्या पर चिंता व्यक्त की और इसके समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासनिक फेरबदल : कई आईएएस, आईएफएस और राज्य सेवा अधिकारियों का तबादला।

बैठक में जिलाधिकारी वंदना ने मंत्री को रानीबाग और गुलाब घाटी में ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या से अवगत कराते हुए, इन स्थानों पर सड़क सुधारीकरण और कलसिया नाले पर स्थाई पुल निर्माण की आवश्यकता बताई।

इसी क्रम में बुधवार शाम एनएच के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन की टीम ने रानीबाग से ज्योलीकोट तक क्षेत्र का निरीक्षण किया और सड़क चौड़ीकरण की संभावनाओं पर कार्य प्रारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  देशव्यापी शराबबंदी की मांग को लेकर राजघाट पर सत्याग्रह।

रानीबाग में सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव

अधिशासी अभियंता एनएच प्रवीण कुमार ने बताया कि हल्द्वानी-रानीबाग-नैनीताल पुल के आगे सड़क के दोनों ओर लगभग 100 मीटर क्षेत्र में 3 मीटर तक चौड़ीकरण किया जा सकता है। साथ ही, भीमताल-भवाली मार्ग में 20-25 मीटर क्षेत्र में मलवा भरकर या रबर स्टैंड से सड़क को समतल किया जाएगा।

गुलाब घाटी में सुरक्षा दीवार के साथ चौड़ीकरण की योजना

गुलाब घाटी के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता ने बताया कि गौला नदी की रिवर बैक पर तकनीकी रूप से सुरक्षा दीवार बनाकर सड़क चौड़ीकरण की योजना तैयार की जा रही है, जिससे सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की व्यापक संभावनाएं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र

कलसिया नाले पर अधिक भार क्षमता वाला मॉडल ब्रिज बनेगा

इसके अतिरिक्त, कलसिया नाले पर उच्च भार क्षमता वाला मॉडल ब्रिज बनाने हेतु भी अलग से परियोजना तैयार की जा रही है। यह प्रस्ताव शीघ्र ही मंत्रालय को भेजा जाएगा, जिस पर एडीजी सुदीप चौधरी समेत मंत्रालय के अन्य अधिकारियों ने जल्द स्वीकृति का भरोसा दिलाया है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय, उपजिलाधिकारी नवाजिश खलीक सहित एनएच व प्रशासन की अन्य टीम उपस्थित रही।