सड़क चौड़ीकरण अभियान तेज, ADM विवेक रॉय के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई।

सड़क चौड़ीकरण अभियान तेज, ADM विवेक रॉय के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई।
ख़बर शेयर करें -

सड़क चौड़ीकरण अभियान तेज, ADM विवेक रॉय के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी। शहर में सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत शनिवार को प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए ऊंचापुल चौराहा और कठघरिया चौराहा क्षेत्र में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की। अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय, नगर आयुक्त ऋचा सिंह और उपजिलाधिकारी राहुल साह के नेतृत्व में नगर निगम, विद्युत विभाग एवं लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड एकेडमी में आत्मरक्षा एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर संपन्न।

जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया, जिसमें पूर्व में चिन्हित दुकानों पर भी बुलडोजर चला। कई दुकानदारों ने प्रशासन की चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया था, जिस पर एडीएम ने मौके पर ही कार्रवाई करवाई।

स्वेच्छा से हटाया अधिकांश अतिक्रमण
एडीएम विवेक रॉय ने बताया कि अधिकतर लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया है, जबकि शेष लोगों को शीघ्र अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। अधिशासी अभियंता (विद्युत) को क्षेत्र में बिजली की लाइनों को जल्द स्थानांतरित करने के आदेश भी दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को मिलेगा अत्याधुनिक कैंसर उपचार केंद्र, निर्माण कार्य तेज़ी से प्रगति पर, आयुक्त दीपक रावत ने किया निरीक्षण।

बैंक्वेट हॉल पर कार्रवाई के निर्देश
निरीक्षण के दौरान टीम को एक बैंक्वेट हॉल द्वारा सड़क किनारे अवैध टीन शेड निर्माण और विद्युत घर से फड़/ठेले को अवैध रूप से बिजली आपूर्ति करने का मामला मिला। इस पर एडीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को संबंधित बैंक्वेट हॉल के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  भूस्खलन प्रभावित बलियानाला क्षेत्र का शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया निरीक्षण, ट्रीटमेंट कार्यों में तेजी लाने के निर्देश।

अधिकारी दल रहा मौजूद
कार्रवाई के दौरान अधिशासी अभियंता (लोनिवि एवं विद्युत), नगर निगम के अधिकारी सहित संबंधित विभागों की टीमें मौके पर मौजूद रहीं। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़क चौड़ीकरण में बाधा बनने वाले किसी भी अतिक्रमण को बख्शा नहीं जाएगा।