CSC सेंटरों पर SDM की सख्ती: 26 आधार कार्ड जब्त, 6 साल के प्रमाणपत्रों की होगी जांच।

ख़बर शेयर करें -

CSC सेंटरों पर SDM की सख्ती: 26 आधार कार्ड जब्त, 6 साल के प्रमाणपत्रों की होगी जांच।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर/स्थानीय प्रशासन।
उप जिलाधिकारी बिपिन चंद्र पंत ने क्षेत्र के तीन कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) का औचक निरीक्षण करते हुए केंद्रों की कार्यप्रणाली, सेवा गुणवत्ता और नागरिक सुविधाओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान संदेह के आधार पर सलमान कंप्यूटर सेंटर से 26 आधार कार्ड कब्जे में लिए गए, जिन पर पृथक नोटिस जारी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मां के साथ पैतृक गांव पहुंचे सीएम धामी, भावुक हुए मुख्यमंत्री।

सेवा गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता पर जोर

निरीक्षण के दौरान SDM ने सभी ऑपरेटरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि—

  • नागरिकों को किसी प्रकार का अनावश्यक विलंब, अतिरिक्त शुल्क या परेशानी न हो।

  • शुल्क सूची केंद्र में स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो।

  • आधार व अन्य प्रमाणपत्र सेवाओं में पूर्ण पारदर्शिता रखी जाए।

  • शिकायत निवारण व्यवस्था सुचारू और प्रभावी हो।

उन्होंने कंप्यूटर सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी, बायोमेट्रिक मशीनों सहित सभी आवश्यक उपकरणों की कार्यक्षमता का भी परीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी की जिलाधिकारियों संग समीक्षा बैठक—“एक जिला, एक मेला” अभियान को मिलेगा राजकीय दर्जा

जांच के आदेश: 6 वर्षों के प्रमाणपत्रों की होगी समीक्षा

SDM बिपिन चंद्र पंत ने निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर CSC द्वारा पिछले 6 वर्षों में जारी सभी प्रमाणपत्रों की जांच की जाए।
यदि जांच में कोई प्रमाणपत्र गलत तरीके से निर्गत पाया जाता है, तो—

  • संबंधित प्रमाणपत्र को शून्य (निरस्त) घोषित किया जाएगा।

  • निरीक्षण टीम की संस्तुति के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  डेमोग्राफी चेंज का प्रयास—तीन आरोपी गिरफ्तार, एसएसपी नैनीताल ने किया खुलासा।

CSC की भूमिका महत्वपूर्ण—लापरवाही बर्दाश्त नहीं

SDM ने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर ग्रामीण और शहरी नागरिकों को सरकारी सेवाएँ सुलभ कराने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। ऐसे में सेवा गुणवत्ता में किसी भी तरह की लापरवाही को हरगिज़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान राजस्व निरीक्षक फैजान खान, राजस्व उप निरीक्षक तारा चंद्र घिल्डियाल, जितेंद्र मिश्रा, हरीश गिरी, और ई-डिस्ट्रिक्ट ऑपरेटर इमरान खान उपस्थित रहे।