सनसनीखेज घटनाएं: युवक को बंधक बनाकर फिरौती की मांग, कुत्ते के भौंकने पर दंपती पर फायरिंग — तीन आरोपी गिरफ्तार।

सनसनीखेज घटनाएं: युवक को बंधक बनाकर फिरौती की मांग, कुत्ते के भौंकने पर दंपती पर फायरिंग — तीन आरोपी गिरफ्तार।
ख़बर शेयर करें -

सनसनीखेज घटनाएं: युवक को बंधक बनाकर फिरौती की मांग, कुत्ते के भौंकने पर दंपती पर फायरिंग — तीन आरोपी गिरफ्तार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

सितारगंज, 10 जून।
शहर में अलग-अलग दो गंभीर आपराधिक घटनाओं से सनसनी फैल गई है। पहली घटना में एक युवक को बंधक बनाकर 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी गई, जबकि दूसरी घटना में कुत्ते के भौंकने से नाराज़ होकर एक युवक ने पड़ोसी दंपती पर गोली चला दी। पुलिस ने दोनों मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

🔴 पहली घटना: युवक को बंधक बनाकर मांगी 50 हजार की फिरौती

वार्ड नंबर 8 निवासी पृथ्वीराज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 7 जून की शाम वह बाजार गए थे, तभी स्टेट बैंक के पास उन्हें कासिद (निवासी आंबेडकर नगर) और अमन गुप्ता (निवासी बाईपास कॉलोनी) मिले। उन्होंने बहाने से पृथ्वीराज को अमन के घर बुलाया, जहां अमन का बड़ा भाई आकाश भी मौजूद था।
तीनों ने उन्हें कमरे में बंद कर लिया और परिजनों को फोन कर 50 हजार रुपये की फिरौती मंगवाने का दबाव डाला। इनकार करने पर उन्होंने युवक के पैर बांध दिए, कमीज़ उतरवा कर गर्म चाकू से पीठ पर दागा और बहन को धमकी दी।
सुबह जब मोहल्ले में आवाजाही शुरू हुई तो आरोपी युवक को कमरे में छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह युवक बाहर निकल कर घर पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने कासिद और अमन गुप्ता को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया, जबकि आकाश की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यपाल ने एसओएस बाल ग्राम के बच्चों से किया आत्मीय संवाद, दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

🔴 दूसरी घटना: कुत्ते के भौंकने पर दंपती पर ताबड़तोड़ फायरिंग

8 जून को सरदार नगर, जहानाबाद (पीलीभीत) निवासी दीपक ने पुलिस को तहरीर दी कि पहाड़ी उकरौली निवासी उनका पड़ोसी जगपाल कुत्ते के भौंकने से गुस्से में आ गया और उनके मौसा धर्मवीर और मौसी शांति देवी पर तमंचे से छह राउंड फायरिंग कर दी।
हमले में शांति देवी को पेट में गोली लगी, जिन्हें गंभीर हालत में हल्द्वानी रेफर किया गया है। धर्मवीर बाल-बाल बचे।
पुलिस ने जगपाल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस और छह खोखे बरामद किए गए। पूछताछ में जगपाल ने बताया कि उसने तीन माह पहले शाहजहांपुर से तमंचा खरीदा था। पुलिस ने उस पर आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत भी मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  पिकअप वाहन पलटा, मजदूरों से भरी गाड़ी में मची चीख-पुकार, 11 घायल।

पुलिस का बयान:
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है और कड़ी धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।