दुखद घटना: ट्रैक्टर की टक्कर से मां-बेटे की मौत, परिवार में शोक की गहरी छाया”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से मां-बेटे की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के बसोहनी के रामऔतार पाल का पुत्र महेंद्र पाल (26) अपनी मां निर्मला (60) को लेकर शनिवार देर शाम बाइक से फतेहपुर से सामान खरीदकर घर लौट रहा था।जैसे ही महेंद्र सलेमाबाद के निकट पहुंचा था, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। घटना में मां निर्मला की मौके पर मौत हो गई। घायल पुत्र को सदर अस्पताल भेजा गया था। हालत खराब होने पर कानपुर हैलट ले जाते समय महेंद्र की भी मौत हो गई।
रमेश, राजेश, महेंद्र और चंटू चार भाई हैं। मृतक महेंद्र तीसरे नंबर का है। मृतक के भाई राजेश ने बताया कि तीन साल पहले भाई को रेलवे में इलेक्ट्रिशियन की नौकरी मिली थी। वो बिलासपुर के अनूपपुर में कार्यरत था। मृतक की शादी सात दिसंबर को मल्हीपुर की खुशबू के साथ होना था।









