भाई-बहन ने किया स्कूल टॉप: ग्रीनफील्ड अकादमी का 100% रिजल्ट, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में रचा इतिहास।

भाई-बहन ने किया स्कूल टॉप: ग्रीनफील्ड अकादमी का 100% रिजल्ट, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में रचा इतिहास।
ख़बर शेयर करें -

भाई-बहन ने किया स्कूल टॉप: ग्रीनफील्ड अकादमी का 100% रिजल्ट, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में रचा इतिहास।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर (पीरुमादरा)।
ग्रीनफील्ड अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीरुमादरा ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में एक बार फिर अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता का परचम लहराया है। स्कूल ने कक्षा 10 और 12 दोनों में 100% रिजल्ट के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर, तात्कालिक से दीर्घकालिक प्रबंधन योजनाओं के दिए निर्देश।

इस वर्ष की सबसे खास बात यह रही कि हेमंत चमोली (कक्षा 10 – 95%) और नीतू चमोली (कक्षा 12 – 89%), जो भाई-बहन हैं, दोनों ही अपने-अपने वर्ग में स्कूल टॉपर बने हैं। एक ही परिवार के दो बच्चों का यह शानदार प्रदर्शन ग्रीनफील्ड अकादमी के लिए असाधारण गर्व का क्षण है।

🎓 कक्षा 10 के टॉपर्स:

  • हेमंत चमोली – 95% (स्कूल टॉपर)

  • नेहा – 90.6%

  • अदिति रावत – 90.4%

यह भी पढ़ें 👉  "एक शाम सैनिकों के नाम" में वीरता का हुआ सम्मान, राज्यपाल ने पूर्व सैनिकों को किया नमन।

🎓 कक्षा 12 के टॉपर्स:

  • नीतू चमोली – 89% (स्कूल टॉपर)

  • कासन सलीम – 86%

  • धरना – 82%

स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री शिशुपाल सिंह रावत एवं प्रधानाचार्या सुश्री कंचन बिष्ट ने सभी छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को इस सफलता पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने छात्रों के परिश्रम और शिक्षकों की प्रतिबद्धता को सराहते हुए कहा कि यह परिणाम ग्रीनफील्ड अकादमी की मूल्य-आधारित शिक्षा, अनुशासन और समर्पण का प्रतिफल है।

यह भी पढ़ें 👉  साहित्य और संस्कृति के संरक्षण को लेकर प्रतिबद्ध है सरकार : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,  साहित्यकारों को 'साहित्य भूषण' और 'लाइफ टाइम अचीवमेंट' पुरस्कार के तहत पाँच-पाँच लाख की सम्मान राशि।

उन्होंने कहा कि “हमारी सफलता का मूल मंत्र सिर्फ अच्छे अंक नहीं, बल्कि समग्र विकास और चरित्र निर्माण है। यह उपलब्धि हमारे छात्रों के उज्जवल भविष्य की ओर एक और मजबूत कदम है।”

ग्रीनफील्ड अकादमी ने यह सिद्ध कर दिया है कि जब शिक्षा, समर्पण और संस्कार एक साथ चलते हैं, तो परिणाम हमेशा प्रेरणादायक होते हैं।