एसएसपी नैनीताल ने वीरांगना संस्था के बच्चों संग मनाई दीपावली, बच्चों को दी मिठाई, शिक्षा की राह पर आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित।

एसएसपी नैनीताल ने वीरांगना संस्था के बच्चों संग मनाई दीपावली, बच्चों को दी मिठाई, शिक्षा की राह पर आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित।
ख़बर शेयर करें -

एसएसपी नैनीताल ने वीरांगना संस्था के बच्चों संग मनाई दीपावली, बच्चों को दी मिठाई, शिक्षा की राह पर आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी, 17 अक्टूबर 2025 (मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस)।
दीपावली के शुभ अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा हल्द्वानी के मंगल पड़ाव स्थित वीरांगना संस्था पहुँचे, जहाँ उन्होंने संस्था में अध्ययनरत बच्चों के साथ दीपावली मनाई।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भार्गवी रावत का जलवा — जीते तीन गोल्ड मेडल, नेशनल के लिए चयनित।

एसएसपी ने बच्चों से आत्मीय बातचीत की और उन्हें शिक्षित होकर समाज एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने वीरांगना संस्था की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्यों से बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा व्यक्तिगत स्तर पर हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

संस्था संचालकों ने बताया कि वर्ष 2013 से वीरांगना संस्था बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन के लिए कार्य कर रही है। अब तक संस्था द्वारा 403 बच्चों को भिक्षावृत्ति छोड़कर शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ा गया है, जबकि वर्तमान में 27 बच्चे नियमित रूप से अध्ययनरत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नारीः शक्ति, मुस्कान और प्रदेश की सफलता”-मुख्यमंत्री  धामी

एसएसपी मीणा ने बताया कि नैनीताल पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन मुक्ति’ और ‘ऑपरेशन स्माइल’ के तहत ऐसे बच्चों की पहचान कर उन्हें शिक्षा एवं पुनर्वास से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग समाज की इन पहलों के साथ खड़ा है और संस्था के प्रयासों को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर एनएच-309 पीरुमदारा में देर रात भीषण सड़क हादसा — कार और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर, कई घायल।

कार्यक्रम के दौरान वीरांगना टीम के अध्यक्ष योगेश सिंह रजवार, गुंजन बिष्ट, मोनिका (कोऑर्डिनेटर), भूपेंद्र सिंह ऐरी (शिक्षक), मानस जोशी (शिक्षक), पूनम बिनवाल (आउटरीच वर्कर), सुनीता गोस्वामी (आउटरीच वर्कर), दीक्षा लटवाल (शिक्षक) और भावना रजवार (सोशल वर्कर) उपस्थित रहे।