एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के निर्देश पर सख्त चेकिंग अभियान, सड़क दुर्घटनाओं और अपराधों पर लगाम।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के निर्देश पर सख्त चेकिंग अभियान, सड़क दुर्घटनाओं और अपराधों पर लगाम।
ख़बर शेयर करें -

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के निर्देश पर सख्त चेकिंग अभियान, सड़क दुर्घटनाओं और अपराधों पर लगाम।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशों पर पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चप्पे-चप्पे पर सख्त चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 116 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की, जबकि 17 अराजक तत्वों पर भी पुलिस अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल: बरसात से पहले आपदा रोकथाम को लेकर बृजवासी ने उठाई आवाज, विभागों से की ठोस कार्यवाही की माँग।

 

 

 

यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई

एसएसपी नैनीताल के निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों द्वारा लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है। एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हल्द्वानी शहर समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सार्वजनिक स्थलों, होटल, ढाबों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी जांच की गई।

 

 

 

611 वाहनों की हुई जांच, 116 चालकों पर कार्रवाई

अभियान के तहत कुल 611 वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें 116 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त जुर्माना लगाया गया, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाई जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को मिलेगा अत्याधुनिक कैंसर उपचार केंद्र, निर्माण कार्य तेज़ी से प्रगति पर, आयुक्त दीपक रावत ने किया निरीक्षण।

 

 

 

अराजक तत्वों पर पुलिस की सख्ती

सार्वजनिक स्थानों पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए 17 अराजक तत्वों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि किसी भी प्रकार की अराजकता या अशांति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  यूपीसीएल को मिलेगा तकनीक का बल, कार्ययोजना जल्द तैयार करने के निर्देश।

 

 

जनता से सहयोग की अपील

पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासन बनाए रखें। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।

 

 

मीडिया सेल
नैनीताल पुलिस