SSP नैनीताल के सख्त रुख में स्टंटबाजों पर लगातार कार्यवाही, झील में स्टंटबाजी करने वाले 04 युवक गिरफ्तार, न दें मौत को चुनौती, समझदार बनें, मूर्खतापूर्ण स्टंट से दूर रहें, वोटिंग करते हुए 04 स्टंटबाजों को भीमताल पुलिस ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ, उतारा स्टंटबाजी का भूत।

SSP नैनीताल के सख्त रुख में स्टंटबाजों पर लगातार कार्यवाही, झील में स्टंटबाजी करने वाले 04 युवक गिरफ्तार, न दें मौत को चुनौती, समझदार बनें, मूर्खतापूर्ण स्टंट से दूर रहें, वोटिंग करते हुए 04 स्टंटबाजों को भीमताल पुलिस ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ, उतारा स्टंटबाजी का भूत।
ख़बर शेयर करें -

SSP नैनीताल के सख्त रुख में स्टंटबाजों पर लगातार कार्यवाही, झील में स्टंटबाजी करने वाले 04 युवक गिरफ्तार, न दें मौत को चुनौती, समझदार बनें, मूर्खतापूर्ण स्टंट से दूर रहें, वोटिंग करते हुए 04 स्टंटबाजों को भीमताल पुलिस ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ, उतारा स्टंटबाजी का भूत।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों और रैश ड्राइविंग/स्टंट करने वाले बाइकर्स के विरुद्ध कार्यवाही के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में भीमताल पुलिस ने झील में वोटिंग के दौरान स्टंटबाजी करने वाले चार युवकों पर सख्त कार्यवाही की है।

यह भी पढ़ें 👉  वाहनों से पेट्रोल चुराने वाला शातिर चोर काठगोदाम पुलिस के हत्थे चढ़ा।

 

 

 

झील में स्टंटबाजी बनी महंगी, पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही

27 मार्च 2025 को थाना भीमताल क्षेत्र में थानाध्यक्ष श्री विमल मिश्रा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान के दौरान, उत्तर प्रदेश से आए चार युवक झील में वोटिंग के दौरान स्टंटबाजी कर रहे थे। वोट मालिक द्वारा बार-बार मना करने के बावजूद वे नहीं माने, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर इस खतरनाक कृत्य को रोका और नियमानुसार कार्यवाही की।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना ने लिया मानसून पूर्व तैयारियों का जायजा, सभी विभागों को समयबद्ध कार्यों के निर्देश।

 

 

 

स्टंटबाजों पर की गई कार्यवाही

पकड़े गए युवकों की पहचान निम्नलिखित रूप में हुईः

  1. दीपांशु पुत्र सूरज निवासी सावली, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश
  2. मोहित पुत्र संजय निवासी सावली, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश
  3. अभिषेक पुत्र सचिन निवासी सावली, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश
  4. सन्नी पुत्र पप्पू निवासी सावली, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश

इन सभी युवकों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई एवं भविष्य में इस प्रकार के स्टंट न करने की सख्त हिदायत दी गई।

 

 

 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल शहर में सुगम यातायात के लिए पुलिस ने कसी कमर, 90 वाहनों के किए चालान, 13 वाहनों को क्रेन से लिफ्ट कर हटाया, अतिक्रमण करने वाले 15 लोगों के किए चालान।

पुलिस टीम की सराहनीय कार्यवाही
इस कार्यवाही को सफल बनाने में अ0उ0नि0 कैलाश चंद्र और का0 राहुल सिंह राणा की अहम भूमिका रही।

 

 

 

नैनीताल पुलिस की अपील

 

 

नैनीताल पुलिस आम जनता, विशेषकर युवाओं से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें और वाहनों/नावों से खतरनाक स्टंटबाजी न करें। ऐसा करना न केवल आपकी जान के लिए खतरा हो सकता है, बल्कि अन्य लोगों की सुरक्षा भी खतरे में डाल सकता है।

“खतरनाक करतब (स्टंट) आपको अस्पताल भेज सकता है और जेल भी भेज सकता है।”