*पुलिस कप्तान मीणा ने अपनाया कड़ा रुख* *मुकदमे की विवेचना में हीला- हवाली करना दरोगा को पड़ा भारी, किया निलंबित।

ख़बर शेयर करें -

*पुलिस कप्तान मीणा ने अपनाया कड़ा रुख* *मुकदमे की विवेचना में हीला- हवाली करना दरोगा को पड़ा भारी, किया निलंबित*

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही न बरतने हेतु लगातार निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल: बरसात से पहले आपदा रोकथाम को लेकर बृजवासी ने उठाई आवाज, विभागों से की ठोस कार्यवाही की माँग।

 

 

इसी क्रम में थाना भीमताल में पंजीकृत एक अभियोग में विवेचक  रविन्द्र सिंह राणा द्वारा विवेचना में लापरवाही बरतने पर आज दिनाँक- 06/02/2025 को एसएसपी नैनीताल द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए उ0नि0 रविन्द्र सिंह राणा थाना भीमताल को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की शिष्टाचार भेंट।

 

 

 

SSP NAINITAL ने इस कार्यवाही को कड़ा संदेश बताते हुए सभी पुलिस अधि0/कर्म0 को चेतावनी दी है कि अभियोगों की विवेचना में एवं अपने कर्तव्य के प्रति भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  "राष्ट्र सर्वोपरि: शेरवुड कॉलेज में उपराष्ट्रपति धनखड़ का युवाओं से आह्वान"

 

 

कहा कि अपनी जिम्मेदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देने व पूरी तत्परता से कार्य करना सुनिश्चित करें। अन्यथा लापरवाही बरतने पर कार्यवाही हेतु तैयार रहें।