रामनगर रेंज की जुड़का बीट में 58 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण मुक्त, संयुक्त कार्रवाई में सफल अभियान।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
दिनांक 19.01.2026 को रामनगर रेंज अंतर्गत जुड़का बीट में विगत कई वर्षों से लगभग 58 हेक्टेयर वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध वन विभाग द्वारा प्रभावी एवं निर्णायक कार्रवाई की गई। अतिक्रमित क्षेत्र में कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से कृषि कार्य किया जा रहा था।
पूर्व में किए गए चिन्हांकन एवं विभागीय निर्देशों के क्रम में वन विभाग की विभिन्न रेंजों द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमित वन भूमि को पूर्णतः मुक्त कराकर विभाग के कब्जे में लिया गया। अतिक्रमण हटाने के उपरांत पुनः कब्जे की संभावना को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से उक्त क्षेत्र में आवश्यक तारबाड़ (फेंसिंग) का कार्य भी संपन्न कराया गया।
यह कार्रवाई रामनगर रेंज, बन्नाखेड़ा रेंज, काशीपुर रेंज एवं बैलपड़ाव रेंज के वन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से की गई। संपूर्ण अभियान प्रभागीय वनाधिकारी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन में शांतिपूर्ण, विधिसम्मत एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।


