बरात में आए 3 बच्चों की ट्रेन से कटकर हूई दर्दनाक मौत, वही शादी के दौरान गांव में पसरा मातम।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
लखनऊ – उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में बरात में आए 3 बच्चों की ट्रेन से कटकर दुखद मौत हो गई। भोर में शौच करने के लिए गईं गांव की महिलाओं को शव रेलवे लाइन पर पड़े दिखे, तो मौके पर चीख-पुकार मच गई। रिपोर्ट के अनुसार, थाना क्षेत्र के गांव जाजपुर बंजारा के रहने वाले रमाकांत शाक्य की पुत्री पूजा की बरात शनिवार रात लगभग साढ़े 11 बजे मैनपुरी जिले के भोगांव थाने के गांव सालमपुर से आई थी।
रात लगभग डेढ़ बजे तीनों किशोर उस रेलवे ट्रैक से निकली स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गए।
बरात में आए सालमपुर के धीरेंद्र का पुत्र रितिक (13), उमेश का पुत्र हरिओम (13) व देशराज का पुत्र विनीत (15) गांव के पास से ही निकल रही रेल लाइन पर चले गए। इस बारे में किसी को भनक नहीं लगी। रात लगभग डेढ़ बजे तीनों किशोर उस रेलवे ट्रैक से निकली इज्जतनगर-वापी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। डीजे की आवाज़ में किसी को भनक भी नहीं लगी। सुबह करीब चार बजे गांव की महिलाएं रेलवे लाइन के पास शौच के लिए गईं।
सूचना पर CO अरुण कुमार और इंस्पेक्टर अमर पाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
ट्रैक पर शव पड़े देख, उन्होंने ग्रामीणों को सूचित किया। जिसके बाद बड़ी तादाद में ग्रामीण और बराती एकत्रित हो गए। सूचना पर CO अरुण कुमार और इंस्पेक्टर अमर पाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। वहीं, शादी के दौरान गांव में मातम पसरा है।