एयरफोर्स कर्मी को तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर, हादसे में वृद्ध की हुई मौत।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में कार से युवती को 12 किमी तक व बांदा के मवई में ट्रक से स्कूटी सवार महिला को तीन किमी तक घसीटने की हृदयविदारक घटना को लोग भूले भी नहीं हैं। वहीं, शनिवार को रेलबाजार थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड पर भी हादसा हो गया। बेकाबू डंपर ने जाजमऊ के डिफेंस कालोनी निवासी रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी सुशील कुमार सिंह (78) की स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध डंपर के पिछले हिस्से में फंसकर आधा किमी तक घिसटते चले गए। राहगीरों के शोर मचाने पर चालक डंपर छोड़कर भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉  चोरों को SSP नैनीताल मीणा की खुली चेतावनी, “कानून से नहीं बच पाओगे”, मंदिर चोरी का खुलासा बना मिसाल, शातिर चोर 10 घण्टे के भीतर सलाखों के पीछे, 100% मूर्ति सहित माल बरामद, इलाके में पुलिस कार्यवाही की हो रही सराहना

 

इधर, सूचना के आधे घंटे बाद पहुंची पीआरवी गंभीर हालत में वृद्ध को इलाज के बजाय पास में पड़े तख्त पर लिटाकर परिजनों का इंतजार करती रही। समय से उपचार न मिलने से उनकी मौत हो गई। उनके छोटे भाई अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परिवार सुशील की पत्नी मालती देवी, बेटे पुष्पराज सिंह उर्फ चंदन, और बहू पूजा हैं। पुलिस ने पास मिले मोबाइल से उनकी पत्नी मालती देवी को सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा का अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सख्त कदम – “ऑपरेशन सेनेटाइज” अभियान जारी।

 

 

 

उनके बेटे पुष्पराज सिंह उर्फ चंदन ने बताया कि परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस काफी देर तक इंतजार करती रही। यदि सही समय से उपचार मिल जाता तो उनकी जान बच सकती थी। वृद्ध के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत की पुष्टि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *