रोशनी पाण्डेय सह -सम्पादक

काशीपुर। नागनाथ मंदिर में नाग प्रतिमा चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, पकड़े गए आरोपियों को आवश्यक कार्यवाही करने का बाद न्यायालय में पेश किया गया। आपको बताते चलें कि नागनाथ के पुजारी दीपक नाथ गोस्वामी ने कोतवाली काशीपुर में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ बीते शनिवार सांय को मुख्य नागनाथ मंदिर के नाग प्रतिमा को चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिस पर कोतवाली काशीपुर पर एफ आई आर नंबर 224/ 2022 धारा 380 आईपीसी पंजीकृत किया गया उक्त मामला मंदिर में चोरी तथा मुख्य नाग प्रतिमा के चोरी होने के कारण लोगों की आस्था से जुड़ा होने के कारण संवेदनशीलता के आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महोदय काशीपुर के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु तत्काल एक टीम का गठन किया गया।
उक्त टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे तथा सुरागरसी पतारसी के आधार पर कल सांय को गुरुद्वारा रोड के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पकड़ा जिनके कब्जे से आधी नायक प्रतिमा बरामद हुई जिनके द्वारा पूछताछ पर उक्त नाक प्रतिमा चोरी किया जाना तथा उसकी आधी प्रतिमा को बांसवाड़ा निवासी कबाड़ी नन्हे को बेचना बताया अभियुक्त गणों धारा 411 IPC की बढ़ोतरी करते हुये गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर कबाड़ी नन्हे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से शेष आधी प्रतिमा को बरामद किया गया तीनों अभियुक्त गणों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है अभियुक्तगणों को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है
पकड़े गए आरोपियों के नाम-
1-शोएब पुत्र ताहिर निवासी तूफैल का बाग कटोरा ताल कोतवाली काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 19 वर्ष
2- सूरज शर्मा पुत्र विजय शर्मा निवासी कानूनगोयान काशीपुर
3-कबाड़ी नन्हे पुत्र बुद्धा निवासी मधुबन नगर लक्ष्मीपुर पट्टी कोतवाली काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 54 वर्ष,
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, SSI प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, का0 प्रेम कनवाल, का0 गिरीश मठपाल आदि शामिल रहे।
