अधिकारियों की लापरवाही से बड़ा खतरा: जंगली जानवरों और ग्रामीणों की जान से खिलवाड़।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर। ग्राम क्यारी में सिंचाई विभाग और विद्युत विभाग की लापरवाही ने जंगली जानवरों और ग्रामीणों की जान को गंभीर खतरे में डाल दिया है। इन विभागों द्वारा कुछ होटल स्वामियों को फायदा पहुंचाने के लिए हाई वोल्टेज के बिजली के खंभे नदी के अंदर ही लगा दिए गए हैं।
नदी में बह सकता है हाई वोल्टेज करंट
नदी में लगाए गए इन बिजली के खंभों से पानी में कभी भी हाई वोल्टेज करंट आ सकता है, जिससे नदी का पानी इस्तेमाल करने वाले ग्रामीणों और जंगली जानवरों की जान को खतरा हो सकता है। इस मामले की शिकायत सिंचाई विभाग और विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से की, तो उन्होंने संयुक्त निरीक्षण के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
उप जिलाधिकारी ने भी नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
इस मामले की जानकारी जब रामनगर के उप जिलाधिकारी राहुल शाह को भी दी गई, तब भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों की मिलीभगत से यह खंभे जानबूझकर नदी में लगाए गए हैं ताकि कुछ होटल स्वामियों को फायदा पहुंचाया जा सके।
भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के दावे की खुल रही पोल
प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार मुक्त शासन का दावा कर रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर नजर आ रही है। अधिकारियों की इस लापरवाही और मनमानी से साफ है कि सरकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है, या फिर कोई बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार किया जाएगा?
ग्रामीणों ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
ग्रामीणों ने इस मामले में उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है। साथ ही, अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।









