किच्छा में मिला युवक का शव, चाकुओं से गोदकर की गई हत्या।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक 

किच्छा – कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरा में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद युवक का शव झाड़ियों में फेंक दिया। वही इस सनसनीखेज की वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त करने में जुटी है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। खबर के मुताबिक बीते रोज सुबह एक महिला ने ग्राम बरा के स्थित मंदिर के नजदीक झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा देखा। जिसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की चाकुओं से गोदा कर हत्या की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने वीरांगना संस्था के बच्चों संग मनाई दीपावली, बच्चों को दी मिठाई, शिक्षा की राह पर आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित।

 

मृतक युवक की आयु करीब 30 वर्ष आकी गई है। उसके गले,पेट व पीठ पर चाकू से कई वार किए गए हैं। वही पुलिस ने शव के पास से एक बैग भी बरामद किया है। जिसमें शराब की बोतलें के अलावा एक बच्चे की जैकेट भी बरामद हुईं हैं। लेकिन युवक की पहचान से संबंधित कोई साबूत पुलिस को नहीं मिला है। वही पुलिस को घटनास्थल के करीब से खून नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या कही और की गई है, और हत्या के बाद शव यहां फैंक दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध सागौन की तस्करी का पर्दाफाश — वन विभाग ने सैंट्रो कार सहित एक तस्कर गिरफ्तार, वाहन सीज।

 

मामले की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता वोहरा भी घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने मौका मुआयना कर पुलभट्टा थाना पुलिस को जरुरी दिशा-निर्देश दिए। वही एस ओ पुलभट्टा राजेश पांडे ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों से संपर्क किया जा रहा है।इस घटना से आसपास क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *