उत्तराखंड में यौन शोषण का मामला आया सामने, सचिवालय में तैनात संयुक्त सचिव पर एक किशोरी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप।  

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह संपादक

अल्मोड़ा। अंकिता हत्याकांड से उपजे गुस्से की आग अभी बुझी भी नहीं कि पहाड़ की एक और बेटी के यौन शोषण का मामला सामने आ गया। दिल्ली सचिवालय में तैनात संयुक्त सचिव पर एक किशोरी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। किशोरी का कहना है कि आरोपी ने उसकी मां के खिलाफ झूठा केस दर्ज कर जेल भिजवाने के बाद उसके साथ ये घिनौनी हरकत की। शिकायत की तो पटवारी ने भी नहीं सुनी। अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया के पास शिकायत पहुंचने पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

 

 

लड़की के अनुसार 18 अगस्त 2020 को एनजीओ में प्रेमनाथ ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इसके बाद उसकी मां को एक झूठे मामले में फंसाकर उसे गिरफ्तार करवा दिया। आरोपी लगातार उस पर दबाव बनाने लगा कि यदि मां की जमानत करानी है तो उसे वह सब करना होगा जो वह चाहता है। जमानत कराने के नाम पर आरोपी ने 23 फरवरी 2021 को उसे अपने दिल्ली सचिवालय स्थित सरकारी कक्ष में बुलवाया और उसके साथ नापाक हरकत की।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने दिखाई तत्परता,  घर से नाराज़ होकर गई दो बालिकाएँ 2 घंटे में सकुशल बरामद, परिजनों ने पुलिस का जताया आभार।

 

 

लड़की के अनुसार 22 मार्च 2022 को उसकी मां की जमानत कराने का झांसा देकर एवी उसे अपने साथ प्लीजेंट वैली लाया। वहां उसे बाथरूम में बंद करने की कोशिश की गई। चीखने-चिल्लाने पर वहां मौजूद एक कर्मचारी उसे अपने कमरे में ले गया। वहां भी आरोपी ने उसे अपने कहे अनुसार करने की धमकी दी।

 

 

एडीएम चंद्र सिंह मर्तोलिया के आदेश पर राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि एवी आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 7/8 पॉक्सो, आईटी एक्ट 66डी समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। गुस्साए छात्रों ने एनजीओ दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन रानीखेत (अल्मोड़ा)। डांडाकांडा में नाबालिग से यौन शोषण की घटना सामने से गुस्साए छात्र नेताओं ने एनजीओ दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करनेे की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *