मुख्यमंत्री ने किया 40 करोड़ की 14 विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण।

मुख्यमंत्री ने किया 40 करोड़ की 14 विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण।
ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री ने किया 40 करोड़ की 14 विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रुद्रपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को रुद्रपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में लगभग 40 करोड़ रुपये की 14 विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने वेंडिंग जोन में 15 लाभार्थियों को दुकानों की चाबियां सौंपी और 9 जन सेवा प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने रुद्रपुर वेंडिंग जोन और हंस स्पोर्ट्स अकादमी का भी शुभारंभ किया।

भव्य रोड शो और जनता का स्वागत

मुख्यमंत्री का रोड शो गल्ला मंडी से मेन बाजार होते हुए गांधी पार्क तक निकाला गया। जनप्रतिनिधियों और जनता ने पुष्प वर्षा और मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। गांधी पार्क में आयोजित जन सेवा थीम पर आधारित बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का उन्होंने अवलोकन किया और विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीनारायण घाट रुड़की में किया मां गंगा आरती का शुभारंभ।

विकास योजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री ने लगभग 30 करोड़ की 7 योजनाओं का शिलान्यास और 10 करोड़ की 7 योजनाओं का लोकार्पण किया। इन योजनाओं में गौशाला निर्माण, बिगवाड़ा श्मशान घाट जीर्णोद्धार, नगर निगम क्षेत्र में सब्जी मंडी का जीर्णोद्धार, 5 ग्रीन पार्कों का सौंदर्यीकरण, 4 हाईटेक शौचालयों का निर्माण, कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण कार्यालय भवन, और किच्छा नवीन बस अड्डे के मुख्य द्वार पर पुलिया निर्माण कार्य शामिल हैं।

सरकार के तीन वर्ष: सेवा, सुशासन और विकास

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में सेवा, सुशासन और विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में उड़ान योजना के तहत हेली सेवाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और खेल क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ज्योलीकोट में बड़ा हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, कई घायल।

रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने 30 से अधिक नई नीतियां लागू कर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ाए हैं। होम स्टे योजना, लखपति दीदी योजना, और सौर स्वरोजगार योजना जैसी पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रही हैं। सरकार किसानों को तीन लाख रुपये तक का ऋण बिना ब्याज के दे रही है और कृषि उपकरणों पर 80% तक की सब्सिडी प्रदान कर रही है।

महत्वपूर्ण नीतिगत फैसले

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में धर्मांतरण विरोधी कानून, दंगा विरोधी कानून, और समान नागरिक संहिता (UCC) लागू कर ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू कर नकल माफियाओं की रीढ़ तोड़ दी गई है।

उधमसिंह नगर को नई सौगातें

मुख्यमंत्री ने कहा कि रुद्रपुर में मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य प्रगति पर है, किच्छा में 351 करोड़ रुपये की लागत से एम्स ऋषिकेश का सैटेलाइट सेंटर बनाया जा रहा है। हल्द्वानी से कई शहरों के लिए हेली सेवाएं शुरू की गई हैं और पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा विकसित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नव संवत्सर 2082 एवं चैत्र नवरात्रि के शुभ आगमन पर भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण।

बंगाली समाज को मिला न्याय

मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश से विस्थापित होकर बसे बंगाली समाज के लोगों के जाति प्रमाण पत्रों में ‘पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित’ शब्द हटाने का फैसला लिया गया है। साथ ही, नजूल भूमि पर बसे परिवारों को मालिकाना हक दिया गया है।

इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा, महापौर विकास शर्मा, विधायक काशीपुर त्रिलोक सिंह चीमा, महापौर काशीपुर दीपक बाली, आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।