कार्बेट टाइगर रिजर्व में तीन दिवसीय पक्षी सर्वेक्षण के समापन कार्यक्रम का आयोजन कार्बेट टाइगर रिजर्व के मुख्यालय, में आयोजित किया गया।

ख़बर शेयर करें -

कार्बेट टाइगर रिजर्व में तीन दिवसीय पक्षी सर्वेक्षण के समापन कार्यक्रम का आयोजन कार्बेट टाइगर रिजर्व के मुख्यालय, रामनगर के सभागार में आयोजित किया गया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

आज दिनांक 23.06.2023 को कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक धीरज पाण्डे के निर्देशन एवं उप निदेशक  आशुतोष सिंह के मार्गदर्शन में 20 जून से 23 जून तक चले तीन दिवसीय पक्षी सर्वेक्षण के समापन कार्यक्रम का आयोजन कार्बेट टाइगर रिजर्व के मुख्यालय, रामनगर के सभागार में आयोजित किया गया। इस पक्षी सर्वेक्षण में कर्नाटक के 5 तेंलागना के 3, राजस्थान के 4, महाराष्ट्र के 1, मध्यप्रदेश के 2, दिल्ली के 5, उत्तरप्रदेश के 2 बर्ड वॉचरो सहित उत्तराखण्ड के 40 बर्ड वॉचर्स ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात, उत्तराखंड की 7 जल विद्युत परियोजनाओं को मंजूरी दिलाने का किया अनुरोध।

 

 

 

यह सर्वेक्षण कार्बेट टाइगर रिजर्व की 12 रेंजों के अर्न्तगत बनायी गयी 135 ट्रैलो में लगभग 700 किमी की दूरी पैदल चलकर 27 टीमों द्वारा सफलतापूर्वक सम्पादित किया गया। इस पक्षी गणना में Point Count Method (PCM) and Trail Monitoring Count Method (TMCM) का प्रयोग करते हुए पक्षी सर्वेक्षण किया गया। कार्बेट टाइगर रिजर्व में वर्तमान में पक्षीयों की 550 प्रजातियाँ चिन्हित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  वैश्य समाज हमेशा सरकार के साथ मिलकर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगाः मुख्यमंत्री।

 

 

 

इस कार्यक्रम में ओरिएन्टल ट्रैलस, कार्बेट फाउंडेशन तथा डब्लयू0डब्लयू0एफ0 के कार्बेट प्रशासन का सहयोगी रहें। कार्यक्रम के समापन के दौरान श्री धीरज पाण्डे निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व, डॉ शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी बिजरानी / कालागढ़ कार्बेट टाइगर रिजर्व, कार्बेट टाइगर रिजर्व के श्री बिन्दरपाल वन क्षेत्राधिकारी, श्रीमती संचिता वर्मा वन क्षेत्राधिकारी, ललित मोहन आर्या वन क्षेत्राधिकारी शोध, श्रीमती प्रेमा तिवारी,

यह भी पढ़ें 👉  छात्र बृजेश वर्मा ने राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण और रजत पदक।

 

 

 

श्रीमती रितु रावत, श्रीमती रूकमणी, एवं कार्यालय से श्री इरशाद अहमद स्टोर प्रभारी श्री नीरज नेगी एवं कार्बेट फाउण्डेशन, प्रतिनिधि सुश्री दीप्ति पटवाल, डब्लयू0डब्लयू0एफ0, के समन्वयक श्री मिराज अनवर एवं ओरियन्टल ट्रैलस के फाउन्डर श्री अमित सांक्लय उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *