उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित सांवल्दे स्थित क्रिकेट ग्राउंड में आज जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट ” समर कप ” में दूसरा क्वालीफ़ायर मैच कॉर्बेट राइडर्स व कॉर्बेट थंडर्स के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉर्बेट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 82 रनों का स्कोर बनाया जिसमें हरीश बंटी ने शानदार बैटिंग करते हुए 30 व ज़ुबैर खान ने 19 रनों का योगदान दिया, कॉर्बेट थंडर्स की ओर से शिवम रावत व दिपांशु ने 3-3 विकेट विकेट प्राप्त किये, 83 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कॉर्बेट थंडर्स की टीम मात्र 50 रनों पर ऑल आउट हो गई।
जिसमें अनस अकरम ने 14 व नन्दकिशोर ने 10 रनों का योगदान दिया, कॉर्बेट राइडर्स की ओर से कल्पित वागले ने 4 व ज़ुबैर खान ने 2 विकेट प्राप्त किये, इस मैच को 32 रनों से कॉर्बेट राइडर्स ने जीतकर फाइनल में प्रवेश किया, कल्पित वागले इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे। प्रेमदीप व तरुण बिष्ट अंपायर रहे व गौरव सत्यवली स्कोरर रहे। इस दौरान मो०इसरार अंसारी, शकील अहमद, सलीम अंसारी, संजय टम्टा, इमरान हुसैन, शाह फ़ैसल, नदीम अख्तर, मनोज कुमार, आदि उपस्थित रहे। कल टूर्नामेंट का फाइनल मैच कॉर्बेट टाइगर्स व कॉर्बेट राइडर्स के मध्य खेला जाएगा।























